/sootr/media/media_files/2025/02/11/u14jNICUE4kJtG4Pt5BP.jpg)
CBSE Board Exam Guidelines 2025 : सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। राजधानी रायपुर में 69 सीबीएसई स्कूल हैं। इन स्कूलों में परीक्षा में नकल और पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने सीबीएससी की ओर से गाइडलाइन जारी की गई हैं।
ये खबर भी पढ़ीए.... CG Breaking : छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान आज
नकल करने पर दो साल के लिए निलंबित कर देगा बोर्ड
बोर्ड ने कहा है कि कोई भी छात्र मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या किसी भी प्रतिबंधित वस्तु के साथ पकड़ा जाता है तो उसे 2 साल के लिए परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। जो स्टूडेंट्स परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की अफवाहें फैलाने में लिप्त पाए जाएंगे, उन्हें वर्तमान और अगले साल की परीक्षा से भी निलंबित कर दिया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा की निगरानी के लिए सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ीए.... रायपुर VIP रोड रशियन युवती एक्सीडेंट में एक की मौत, सेक्स रैकेट पकड़ा
शुगर पीड़ित छात्र खाने का सामान ले जा सकते है
गाइडलाइन के अनुसार कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, मोबाइल पेन, ब्लू टूथ, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि ले जाना प्रतिबंधित है। साथ ही छात्रों को पर्स, डिजाइनर चश्मे, पाउच आदि लाना भी मना है। इसमें डायबिटीज से पीड़ित स्टूडेंट्स को थोड़ी राहत दी गई है। वे खाने का सामान ले जा सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ीए.... पूर्व मंत्री का करीबी IPS,CM हाउस की मेहरबानी से मैदान मारने को तैयार
FAQ
ये खबर भी पढ़ीए.... बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 31 नक्सली मार गिराए