आरक्षक भर्ती घोटाले में एक और पुलिस वाला गिरफ्तार, 16 आरोपी सलाखों के पीछे

Constable Recruitment Scam : आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी कर अभ्यर्थियों के अंक बढ़ाने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
One more policeman arrested in constable recruitment scam
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Constable Recruitment Scam : आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी कर अभ्यर्थियों के अंक बढ़ाने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस स्टाफ का सदस्य है।

मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 08 पुलिसकर्मी, 05 टेक्नीशियन, 02 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और आगे सबूत मिलने पर और भी आरोपियों पर कार्रवाई होगी।

ये खबर भी पढ़िए...पूर्व MLA विकास उपाध्याय के खिलाफ शिकायत, जान से मारने की दी धमकी

गड़बड़ी कर बढ़ाए जा रहे थे अंक

इस मामले में शिकायत के आधार पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 568/24 के तहत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोप था कि भर्ती प्रक्रिया में तकनीकी गड़बड़ी कर कुछ अभ्यर्थियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया।

ये खबर भी पढ़िए...CGBSE के 12वीं के एग्जाम शुरू, 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट दे रहे परीक्षा

CCTV फुटेज और डिजिटल साक्ष्य से खुलासा

जांच के दौरान CCTV फुटेज, मोबाइल चैटिंग, गवाहों के बयान और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को इस गड़बड़ी में शामिल आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले। इसी कड़ी में महिला आरक्षक काजल भारद्वाज (26 वर्ष), निवासी थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम, स्थायी पता ग्राम ढोर, थाना जामुल, जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...SECL के रिटायर्ड अफसर के साथ बड़ा धोखा... शातिर ने ऐसे लूटा लाखों रुपए

जांच जारी, और भी हो सकते हैं गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन विवेचना जारी है और जांच में यदि किसी और की संलिप्तता पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी, 95.79 करोड़ रुपए होंगे खर्च

cg news update cg news hindi आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाला CG News आरक्षक भर्ती परीक्षा cg news today पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला