रोजाना खरीदनी होगी 4 लाख मीट्रिक टन धान, वरना किसानाें को बड़ा नुकसान

Chhattisgarh Paddy Procurement Issue : सरकार को खरीदी का लक्ष्य पूरा करने के लिए 4 लाख मीट्रिक टन धान रोजाना खरीदनी होगी, जबकि अभी महज 1 लाख मीट्रिक टन धान की प्रतिदिन खरीदी जा रही है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Chhattisgarh Paddy Procurement Issue the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Paddy Procurement Issue : छत्तीसगढ़ में किसान, कांग्रेस और सरकार के बीच धान कुटाई तेज हो गई है। सरकार के दावे की पोल उसके ही आंकड़े खोल रहे हैं। दरअसल, सरकार को खरीदी का लक्ष्य पूरा करने के लिए 4 लाख मीट्रिक टन धान रोजाना खरीदनी होगी, जबकि अभी महज 1 लाख मीट्रिक टन धान की प्रतिदिन खरीदी जा रही है। सरकार के संसाधनों को देखते हुए इस बात की उम्मीद कम ही है कि वह तय समय में किसानों का पूरा धान खरीद पाएगी। वर्तमान हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि उसके पास बॉल कम हैं और मौजूदा औसत से रन चार गुना जयादा बनाने हैं। यानी सरकार के सामने बहुत बड़ी चुनौती मुंह खोले खड़ी है।

IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट

हाथी निकल गया पूंछ फंसी रह गई, प्रोफेसर बनने CGPSC करा रही लंबा इंतजार

धान पर प्रदेश में फिर धन..धना..धन 

धान के कटोरे छत्तीसगढ़ में धान सबसे बड़ा मुद्दा है, जिससे यहां पर सरकारें बदल जाती हैं। यही कारण है कि धान पर प्रदेश में फिर धन..धना..धन होने लगी है। बीजेपी इस बात को अच्छी तरह जानती है, इसीलिए उसने 14 नवंबर से धान खरीदी की घोषणा कर दी थी, ताकि कांग्रेस इस पर राजनीति न कर सके। लेकिन सरकार के प्लान में सहकारी समीतियों की हड़ताल ने पानी फेर दिया। सरकार इससे किसी तरह  निपटने का प्लान बना ही रही थी कि प्रदेश के राइस मिलर रूठ गए। नतीजा, सरकारी की धान खरीदी की प्लानिंग धरी रह गई।

कभी थे नायब तहसीलदार , अब हुआ IAS Award .... मध्य प्रदेश से है नाता

CG BREAKING : दिसंबर में ज्यादा आएगा बिजली का बिल... हो जाइए तैयार

ये है सरकार की मुश्किल

सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने 14 नवंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी की मियाद तय की है। इस बार धान के बंपर उत्पादन का अनुमान भी सरकार ने लगा लिया। सरकार को इन 75 दिन में 2 लाख मीट्रिक टन धान रोजाना खरीदना था, लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते रोजाना धान खरीदने की गति 1 लाख मीट्रिक टन पर आ गई। अब तक 17 दिनों में महज 20 लाख मीट्रिक टन धान ही सरकार खरीद पाई है। यानी अब बाकी के बचे 58 दिनों में 140 लाख मीट्रिक टन धान खरीदनी होगी। यानी सरकार को रोजाना 4 लाख मीट्रिक टन धान खरीदनी होगी।

कांग्रेस ने बना लिया बड़ा मुद्दा

धान खरीदी की धीमी रफ्तार को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। प्रदेश में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता धान खरीदी केंद्रों पर जा रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार धान खरीदी के मामले में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है।

सरकार दे रही केस कराने की धमकी

कांग्रेस की ओर से धान खरीदी को लेकर बड़ा मुद्दा बनाए जाने से प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार में भी खलबली है। सीएम ने कांग्रेस के आरोपों को अफवाह करार दिया है। उनका कहना है कि धान खरीदी को लेकर यदि प्रदेश में अफवाह या भ्रम फैलाया जाएगा तो संबंधित पर केस दर्ज किया जाएगा। सीएम ने कहा कि सरकार किसानों की धान का एक-एक दाना खरीदेगी। सरकार के पास सारी व्यवस्थाएं हैं, उसके पास किसी किस्म की कोई कमी नहीं है।

 

 

 

cg news hindi Chhattisgarh paddy purchase cg news update छत्तीसगढ़ धान खरीदी में गड़बड़ी छत्तीसगढ़ धान खरीदी CG News disturbances Chhattisgarh paddy purchase छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today Chhattisgarh Paddy Crop Insurance Scheme cg news in hindi