पहलगाम आतंकी हमला : अटैक के बाद 4 गुना बढ़े फ्लाइट के रेट, कई लोग फंसे

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटकों की मुसीबतें बढ़ गई है। श्रीनगर में छत्तीसगढ़ समेत देश भर के हजारों पर्यटक फंसे हैं, जिन्हें सुरक्षित घर पहुंचने की चिंता है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Pahalgam terror attack Flight rates increased 4 times after attack the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटकों की मुसीबतें बढ़ गई है। श्रीनगर में छत्तीसगढ़ समेत देश भर के हजारों पर्यटक फंसे हैं, जिन्हें सुरक्षित घर पहुंचने की चिंता है। कर्फ्यू के चलते पर्यटक होटल में कैद हैं। एयरलाइन कंपनी ने आपदा को अवसर बना लिया है, जहां उन्हें लौटने के लिए 26 अप्रैल तक फ्लाइट नहीं मिल रही हैं। बुकिंग कराने पर उन्हें 4 गुना ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।

ये खबर भी पढ़िए...पहलगाम आतंकी हमला : कारोबारी का अंतिम संस्कार, पाकिस्तानी झंडे पर थूक रहे लोग

इस हमले के बाद श्रीनगर पहुंचे पर्यटक भी सहमे हुए हैं। दहशत इतनी है कि बाहरी लोगों को होटल से बाहर निकलने के लिए मना कर दिया गया है। श्रीनगर में मुरारी बापू की कथा सुनने के लिए बिलासपुर से पहुंचे श्रद्धालु जमुनादास कक्कड़ ने दैनिक भास्कर से वहां के हालात की जानकारी दी। इस रिपोर्ट में जानिए श्रीनगर में फंसे सैलानियों और श्रद्धालुओं की स्थिति।

ये खबर भी पढ़िए...अफसर के 2 नवजात बच्चों की जान खतरे में, एयर एंबुलेंस से ले गए हैदराबाद

श्रीनगर में मुरारी बापू की कथा में गए थे

शहर के टिकरापारा निवासी जमुनादास कक्कड़, उनकी पत्नी पुष्पांजलि कक्कड़ और गोंड़पारा निवासी साधना मिश्रा शामिल हैं। उनके साथ बागबहरा से रूपेश तिवारी और मंजू तिवारी भी होटल में कैद हैं। जमुनादास ने बताया कि श्रीनगर में मुरारी बापू की नौ दिवसीय कथा 19 अप्रैल से शुरू हुई।

इसमें शामिल होने वे अपनी पत्नी के साथ 18 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे थे और 28 अप्रैल को वापसी थी। लेकिन, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कथा को विराम दे दिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...यहां तो गजब ही हो गया..कार्रवाई करने गई पुलिस को ही डेढ़ घंटे रखा बंधक

लैंड स्लाइड से बढ़ी मुसीबत

आतंकी हमले के बाद श्रीनगर के होटलों में रुके करीब 7000 लोगों को बाहर निकलने से मना कर दिया गया है। डरे सहमे पर्यटक अब किसी तरह सुरक्षित घर जाने की चिंता में हैं। लेकिन, जम्मू से श्रीनगर के बीच हुई लैंड स्लाइड ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। ज्यादातर लोग अब फ्लाइट की टिकट करा रहे हैं। बिलासपुर और बागबहरा से पहुंचे लोगों ने भी आनन-फानन में 26 अप्रैल की टिकट बुक करा ली है।

ये खबर भी पढ़िए...इस प्राचीन गुफा में मिले शैलचित्र, नदी किनारे मिले औजार और हथियार

 

 

पहलगाम में आतंकी हमला | आतंकी हमला | आतंकी हमला न्यूज | कश्मीर में आतंकी हमला | Pahalgam | PahalgamTerroristAttack | pahalgam attack | pahalgam attack news update | Terror Attack | kashmir terror attack | terror attack news | terror attacks

terror attack news कश्मीर में आतंकी हमला आतंकी हमला न्यूज Pahalgam आतंकी हमला Terror Attack पहलगाम में आतंकी हमला terror attacks pahalgam attack kashmir terror attack PahalgamTerroristAttack pahalgam attack news update