बस्तर में चौकन्नी हुई पैरा मिलिट्री आर्मी... 24 घंटे रुकेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल रात यानी (14 दिसंबर) से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत कई विधायकों और मंत्रियों ने स्वागत किया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Paramilitary army on alert in Bastar Amit Shah stay 24 hours
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल रात यानी (14 दिसंबर) से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत कई विधायकों और मंत्रियों ने स्वागत किया। इस वक्त शाह रायपुर में ही रुके हुए है। अमित शाह राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवॉर्ड परेड में शामिल होने के बाद जगदलपुर रवाना हो जाएंगे। 24 घंटे अमित शाह बस्तर में ही रहेंगे। इस दौरान वे सुरक्षाबलों के कैंप में ही रात गुजारेंगे। 

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई


हिड़मा के इलाके में रुक सकते हैं शाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह सबसे बड़े आतंकी हिड़मा के गांव में रुक सकते हैं। आज यानी (15 दिसंबर) दोपहर 3 बजे शाह जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले इंदिरा प्रियदर्शनीय स्टेडियम में बस्तर ओलिंपिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सरेंडर किए गए नक्सली, नक्सल हिंसा पीड़ित और शहीद परिवार से मुलाकात करेंगे।

IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे

पैरा मिलिट्री आर्मी तैनात

विशेष विमान से दिल्ली से जगदलपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कई लेयरों में सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की तैयारी भी की जा रही है। इसके तहत पैरा मिलिट्री व स्थानीय पुलिस के जवानों को बाहरी लेयरों में सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी, वहीं शाह के सबसे करीब की परत में उनकी अपनी जेड-प्लस सुरक्षा रहेगी, जो उन्हें घेरकर चलती रहेगी। इस पूरी सुरक्षा व्यवस्था में सैकड़ों जवानों को तैनात किए जाने की तैयारी की जा रही है।

रेत खदानें ऑनलाइन होंगी नीलाम, एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही खदान मिलेगी

FAQ

अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर कब से हैं और उनकी क्या योजनाएँ हैं?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 दिसंबर की रात से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे रायपुर में राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवॉर्ड परेड में शामिल होने के बाद जगदलपुर जाएंगे। 24 घंटे वे बस्तर में रहेंगे और सुरक्षाबलों के कैंप में रात बिताएंगे। इसके साथ ही वे नक्सल हिंसा पीड़ितों, सरेंडर किए गए नक्सलियों और शहीद परिवारों से मुलाकात करेंगे।
अमित शाह का दौरा किन क्षेत्रों में होगा और उनके कार्यक्रम क्या हैं?
अमित शाह जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनीय स्टेडियम में बस्तर ओलिंपिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे सबसे बड़े नक्सली हिड़मा के गांव में भी रुक सकते हैं। इसके अलावा वे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कैंपों का दौरा करेंगे और सुरक्षाबलों के साथ संवाद करेंगे।
अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था कैसी है?
अमित शाह के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पैरा मिलिट्री और स्थानीय पुलिस के जवान बाहरी सुरक्षा लेयर संभालेंगे। अमित शाह की जेड-प्लस सुरक्षा सबसे अंदरूनी लेयर में होगी। इस सुरक्षा व्यवस्था में सैकड़ों जवान तैनात किए गए हैं।

 

275 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन वालीं 2 फर्जी कंपनियां रायपुर में पकड़ीं

Bastar News amit shah chhattisgarh news Amit Shah Chhattisgarh visit Home Minister Amit Shah Chhattisgarh visit Bastar News in Hindi Union Minister Amit Shah Amit Shah Amit Shah Chhattisgarh tour Home Minister Amit Shah