KPS स्कूल आरंग में हंगामा,... बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़

Parents create ruckus in KPS school Arang : पैरेंट्स का आरोप है कि बच्चों को सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई के लिए एडमिशन करवाया गया। अब 5वीं और 8वीं क्लास के बच्चों को CG बोर्ड की परीक्षा दिलवाने की तैयारी है।

author-image
Marut raj
New Update
Parents create ruckus in KPS school Arang the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Parents create ruckus in KPS school Arang : रायपुर के आरंग स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में पैरेंट्स ने हंगामा कर दिया। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स का आरोप है कि बच्चों को सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई के लिए एडमिशन करवाया गया। अब 5वीं और 8वीं क्लास के बच्चों को CG बोर्ड की परीक्षा दिलवाने की तैयारी है। पालकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। 

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले मुस्लिम पकड़े, NIA का एक्शन

बच्चों को CG बोर्ड से परीक्षा दिलवाने की तैयारी

बच्चों के पैरेंट्स गौरव चंद्राकर, तिलक देवांगन का कहना है कि आरंग के कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने एडमिशन के समय CBSE से मान्यता होने की बात बताई थी। इसके बाद उन्होंने बच्चों का एडमिशन इस स्कूल में करवाया। स्कूल में सीबीएसई के पाठ्यक्रम और सुविधा देने के लिए महंगी फीस भी वसूल की, लेकिन अब 5वीं और 8वीं के एग्जाम से पहले बच्चों को CG बोर्ड से परीक्षा दिलवाने की तैयारी कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... IPS जीपी सिंह के खिलाफ एक और केस खारिज... केंद्र से जुड़ा है मामला


बच्चों की पढ़ाई सालभर CBSE पैटर्न में हुई

पैरेंट्स का कहना है कि बच्चों को सालभर पढ़ाई CBSE के पैटर्न और सिलेबस में करवाई गई, लेकिन अब अचानक सीजी बोर्ड से बच्चे कैसे परीक्षा दे पाएंगे। दोनों का एजुकेशन सिस्टम से लेकर एग्जाम का पैटर्न ही अलग है। पैरेंट्स का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने सैकड़ों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने धोखे में रखकर एडमिशन करवाया है।

ये खबर भी पढ़ें... 50 बागियों ने बिगाड़ा कांग्रेस का चुनावी समीकरण, पार्टी ने बाहर निकाला

 

इस मामले में रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल का कहना है कि ने कहा कि कृष्णा पब्लिक स्कूल आरंग में जो समस्या आई है, फिलहाल उसकी डिटेल जानकारी नहीं है। इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... महिला वकील डिजिटल अरेस्ट... 41 लाख ठगे, IPS अफसर बनकर धमकाया

रायपुर न्यूज सीबीएसई बोर्ड raipur news in hindi cg raipur news Raipur News सीजी बोर्ड केपीएस किड्स KPS Kids सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25