पीएम मोदी की सभा के लिए 100 एकड़ से अधिक में पार्किंग, 120 सेक्टर बने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर आ रहे हैं। पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से वो सभा स्थल जाएंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Parking area of ​​more than 100 acres 120 sectors built PM Modis rally the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर आ रहे हैं। पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से वो सभा स्थल जाएंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.30 बजे वो वापस दिल्ली के रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी की आमसभा के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

यह खबर भी पढ़ें...विंध्यवासिनी मंदिर का बदला स्वरूप, अद्भुत कलाकारी भक्तों का मन मोह रही

100 एकड़ में पार्किंग

मोदी की आमसभा में शामिल होने के लिए आने वाले वाहनों को पार्क करने की खास व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार 100 एकड़ में पार्किंग बनाई गई है। यही नहीं आमसभा स्थल को 120 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में 1200 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें...रायपुर से चलेगी ट्रेन, PM MODI दिखाएंगे हरि झंडी, किराया सिर्फ 10 रुपए

यहां पर सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभा स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग की जाएगी। सभा में करीब दो लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है। चेकिंग में तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लग सकता है। बताया गया है कि मोदी के आने के करीब तीन घंटे पहले लोगों को पहुंचना होगा, ताकि चेकिंग के बाद सभा स्थल पर एंट्री मिल सके।

 

मेमू ट्रेन को मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

आज 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन हरी झंडी दिखाएंगे। छत्तीसगढ़ में 9 साल बाद रायपुर-अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन चलने वाली है।  31 मार्च से यह ट्रेन नियमित संचालित की जाएगी। मेमू ट्रेन चलने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी आसानी होगी। इसका किराया सिर्फ 10 रुपए रखा जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें...अप्रैल महीने से पहले ही 41 डिग्री के पार हुआ पारा, और बढ़ेगी गर्मी

FAQ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा के लिए किस प्रकार की पार्किंग व्यवस्था की गई है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा के लिए 100 एकड़ में पार्किंग व्यवस्था की गई है।
पीएम मोदी के कार्यक्रम में कितने लोगों के पहुंचने का अनुमान है और सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं?
पीएम मोदी की आमसभा में करीब दो लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है। सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, और सभा स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग की जाएगी, जिसमें तीन घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है।
30 मार्च को पीएम मोदी द्वारा कौन सा नया ट्रेन प्रोजेक्ट लॉन्च किया जाएगा और इसके क्या फायदे हैं?
30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन के चलने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी और इसका किराया सिर्फ 10 रुपए रखा गया है।

यह खबर भी पढ़ें...पीएम नरेंद्र मोदी के आने से पहले फोर्स ने 16 नक्सलियों को किया ढेर

Prime Minister Narendra Modi | inaugurated by Prime Minister Narendra Modi | Prime Minister Narendra Modi in program | pm modi | prime minister narendra modi visit bilaspur

Prime Minister Narendra Modi inaugurated by Prime Minister Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi in program pm modi prime minister narendra modi visit bilaspur पीएम मोदी मोदी