PM Narendra Modi visit to Chhattisgarh : ट्रेन शुरू होने से नवारायपुर आने-जाने वालों के लिए काफी आसानी होगी। इसका किराया सिर्फ 10 रुपए रखा जाएगा। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ से जुड़े 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे।
PM Narendra Modi visit to Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में 9 साल बाद रायपुर-अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन चलने वाली है। 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। 31 मार्च से यह ट्रेन नियमित संचालित की जाएगी। मेमू ट्रेन चलने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी आसानी होगी। इसका किराया सिर्फ 10 रुपए रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अभनपुर स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। साथ ही ट्रेन का ट्रायल रन भी पूरा हो चुका है। अब 31 मार्च से सुबह और शाम के समय मेमू ट्रेन दौड़ेगी। पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर हसौद-केंद्री-अभनपुर नई रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे। अब नवारायपुर आने-जाने वालों के लिए काफी आसानी होगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर आ रहे हैं । यहां पीएम मोदी छत्तीसगढ़ से जुड़े 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। इनमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क , शिक्षा और आवास जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि हिंदू नव वर्ष के पहले दिन प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, यह ऐतिहासिक है।
छत्तीसगढ़ में रायपुर-अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन कब से संचालित होगी ?
रायपुर-अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन 31 मार्च से नियमित रूप से संचालित होगी।
मेमू ट्रेन का किराया कितना रखा गया है ?
मेमू ट्रेन का किराया सिर्फ 10 रुपए रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ में किन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ में 33 हजार 700 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिसमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।