पटवारी एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, RI की हो रही जांच

Patwari posted in Ramgarh of Mungeli district caught taking bribe : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामगढ़ में पदस्थ पटवारी और उसका सहयोगी 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Patwari posted in Ramgarh of Mungeli district caught taking bribe the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Patwari posted in Ramgarh of Mungeli district caught taking bribe : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामगढ़ में पदस्थ पटवारी और उसका सहयोगी 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। ACB की टीम ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी और आरआई ने जमीन सीमांकन के नाम पर 5 लाख की रिश्वत मांगी थी। आरआई की संलिप्तता की जांच हो रही है। 

ये खबर भी पढ़ें... पत्नी का बिल्डर से था अफेयर... इंजीनियर पति ने रिमोट बम से उड़ाया

26 एकड़ जमीन का किया जाना था सीमांकन

Mungeli

जानकारी के अनुसार पटवारी सुशील जायसवाल के खिलाफ विभाष सोनी ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इसमें बताया था कि पिता शेखर सोनी के नाम की कृषि भूमि ग्राम रामगढ़ में है। इसमें लगभग 12 खसरे की  26 एकड़ जमीन के सीमांकन कराना था। इससे लिए मुंगेली आरआई नरेश साहू, रामगढ पटवारी अमलीडीह सुशील जायसवाल ने 5 लाख की रिश्वत मांगी थी। 

ये खबर भी पढ़ें BJP दफ्तर में तोड़फोड़, आग लगाई...टिकट को लेकर हंगामा, देखें वीडियो

आरआई की भूमिका की हो रही जांच 

एसीबी के सत्यापन के दौरान पटवारी सुशील जायसवाल ने 4 लाख रुपए पर सहमति दी गई थी। गुरुवार को सोनी पटवारी सुशील जायसवाल को रुपए देने के लिए गया था। तभी पटवारी ने अपने सहायक गुलाब दास मानिकपुरी को रिश्वत रकम ने लेने के लिए कहा। ठीक इसी दौरान एसीबी टीम ने गुलाब दास और आरोपी पटवारी सुनील जायसवाल को रंगे हाथ पकड़ लिया गया है। गुलाब दास मानिकपुरी से रिश्वत की रकम एक लाख को बरामद कर लिया गया है। 

ये खबर भी पढ़ें... खूंखार हिड़मा पर नक्सलियों को नहीं रहा भरोसा, छीन लिया सबसे बड़ा पद

FAQ

मुंगेली जिले में पटवारी और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते हुए कैसे पकड़ा गया ?
एसीबी की टीम ने पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहयोगी गुलाब दास मानिकपुरी को रंगे हाथ पकड़ा। गुलाब दास से रिश्वत की रकम 1 लाख रुपए बरामद की गई, जब वह सोनी से रिश्वत लेकर लौट रहे थे।
रिश्वत की मांग किस लिए की जा रही थी ?
पटवारी और आरआई ने 26 एकड़ कृषि भूमि का सीमांकन करने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसमें पटवारी सुशील जायसवाल और आरआई नरेश साहू की भूमिका थी।
एसीबी द्वारा किए गए सत्यापन के दौरान कितनी रिश्वत की रकम पर सहमति बनी थी ?
एसीबी द्वारा किए गए सत्यापन के दौरान पटवारी सुशील जायसवाल ने 4 लाख रुपये पर सहमति दी थी, लेकिन अंत में 1 लाख रुपये की रिश्वत रकम बरामद की गई।



ये खबर भी पढ़ें... CG Breaking : कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार का नामांकन फॉर्म निरस्त

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Mungeli News मुंगेली न्यूज mungeli news in hindi cg news in hindi Chhattisgarh ACB action cg news hindi cg news hindi छत्तीसगढ़ एसीबी कार्रवाई cg news today cg news live news cg news live