पटवारी एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, RI की हो रही जांच
Patwari posted in Ramgarh of Mungeli district caught taking bribe : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामगढ़ में पदस्थ पटवारी और उसका सहयोगी 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए हैं।
Patwari posted in Ramgarh of Mungeli district caught taking bribe : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामगढ़ में पदस्थ पटवारी और उसका सहयोगी 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। ACB की टीम ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी और आरआई ने जमीन सीमांकन के नाम पर 5 लाख की रिश्वत मांगी थी। आरआई की संलिप्तता की जांच हो रही है।
जानकारी के अनुसार पटवारी सुशील जायसवाल के खिलाफ विभाष सोनी ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इसमें बताया था कि पिता शेखर सोनी के नाम की कृषि भूमि ग्राम रामगढ़ में है। इसमें लगभग 12 खसरे की 26 एकड़ जमीन के सीमांकन कराना था। इससे लिए मुंगेली आरआई नरेश साहू, रामगढ पटवारी अमलीडीह सुशील जायसवाल ने 5 लाख की रिश्वत मांगी थी।
एसीबी के सत्यापन के दौरान पटवारी सुशील जायसवाल ने 4 लाख रुपए पर सहमति दी गई थी। गुरुवार को सोनी पटवारी सुशील जायसवाल को रुपए देने के लिए गया था। तभी पटवारी ने अपने सहायक गुलाब दास मानिकपुरी को रिश्वत रकम ने लेने के लिए कहा। ठीक इसी दौरान एसीबी टीम ने गुलाब दास और आरोपी पटवारी सुनील जायसवाल को रंगे हाथ पकड़ लिया गया है। गुलाब दास मानिकपुरी से रिश्वत की रकम एक लाख को बरामद कर लिया गया है।
मुंगेली जिले में पटवारी और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते हुए कैसे पकड़ा गया ?
एसीबी की टीम ने पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहयोगी गुलाब दास मानिकपुरी को रंगे हाथ पकड़ा। गुलाब दास से रिश्वत की रकम 1 लाख रुपए बरामद की गई, जब वह सोनी से रिश्वत लेकर लौट रहे थे।
रिश्वत की मांग किस लिए की जा रही थी ?
पटवारी और आरआई ने 26 एकड़ कृषि भूमि का सीमांकन करने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसमें पटवारी सुशील जायसवाल और आरआई नरेश साहू की भूमिका थी।
एसीबी द्वारा किए गए सत्यापन के दौरान कितनी रिश्वत की रकम पर सहमति बनी थी ?
एसीबी द्वारा किए गए सत्यापन के दौरान पटवारी सुशील जायसवाल ने 4 लाख रुपये पर सहमति दी थी, लेकिन अंत में 1 लाख रुपये की रिश्वत रकम बरामद की गई।