शराब घोटाले में भूपेश बघेल के घर ED के छापे के बीच पीसीसी सचिव गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल सहित 14 ठिकानों पर ईडी के छापे के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बिलासपुर में पुलिस ने पीसीसी सचिव सिधांशु मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल सहित 14 ठिकानों पर ईडी के छापे के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश सचिव को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी बिलासपुर में की गई है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सरकंडा थाना पुलिस ने पीसीसी सचिव सिधांशु मिश्रा को गिरफ्तार किया है। उनकी यह गिरफ्तारी धोखाधड़ी के केस में की गई है। पुलिस ने सिधांशु को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर ईडी ने छापामार कार्रवाई की। सोमवार सुबह सात बजे भूपेश बघेल के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित आवास पर यह रेड मारी गई।
चार गाड़िया में सवार होकर ईडी के अधिकारी पहुंचे। जानकारी के मुताबिक टीम कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह छापेमारी किस विशेष मामले से जुड़ी हुई है। कांग्रेस नेता के घर सहित कुल 14 ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के यहां भी छापा मारा।