शराब घोटाले में भूपेश बघेल के घर ED के छापे के बीच पीसीसी सचिव गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल सहित 14 ठिकानों पर ईडी के छापे के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बिलासपुर में पुलिस ने पीसीसी सचिव सिधांशु मिश्रा को गिरफ्तार किया है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
PCC secretary arrested Bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल सहित 14 ठिकानों पर ईडी के छापे के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश सचिव को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी बिलासपुर में की गई है।

ये खबर भी पढ़ें.... पूरा राज्य हार चुकी कांग्रेस ने रायपुर-सुकमा में रोका BJP का विजयी रथ

 

धोखाधड़ी के केस में की गई गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सरकंडा थाना पुलिस ने पीसीसी सचिव सिधांशु मिश्रा को गिरफ्तार किया है। उनकी यह गिरफ्तारी धोखाधड़ी के केस में की गई है। पुलिस ने सिधांशु को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर ईडी ने छापामार कार्रवाई की। सोमवार सुबह सात बजे भूपेश बघेल के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित आवास पर यह रेड मारी गई। 

ये खबर भी पढ़ें.... चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा

 

चार गाड़िया में सवार होकर ईडी के अधिकारी पहुंचे। जानकारी के मुताबिक टीम कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह छापेमारी किस विशेष मामले से जुड़ी हुई है। कांग्रेस नेता के घर सहित कुल 14 ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के यहां भी छापा मारा।

ये खबर भी पढ़ें.... भूपेश बघेल के घर ED ने पैसे गिनने की मशीन मंगाई, 2000 करोड़ का घोटाला

 

FAQ

सिधांशु मिश्रा को क्यों गिरफ्तार किया गया है ?
सिधांशु मिश्रा को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें बिलासपुर के सरकंडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया।
सिधांशु मिश्रा कौन हैं और किस पद पर कार्यरत हैं ?
सिधांशु मिश्रा पीसीसी सचिव हैं और छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी से जुड़ा एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी हैं।
भूपेश बघेल के घर पर ईडी की छापेमारी कब हुई थी ?
ईडी ने भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित पदुम नगर आवास पर सोमवार 10 मार्च 2025 सुबह सात बजे छापेमारी की थी।

ये खबर भी पढ़ें.... भूपेश बघेल के घर से लाखों रुपए ED ले गई, पवार-गुप्ता की पेनड्राइव भी

भूपेश बघेल Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस Bilaspur News बिलासपुर न्यूज Chhattisgarh PCC Chief Deepak Baij छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज PCC bilaspur news in hindi बिलासपुर न्यूज इन हिंदी