छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई पेट्रोल, जानिए अब कितनी है कीमत

राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के भीतर माल परिवहन के लिए अनिवार्य ई-वे बिल की सीमा 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी है। इसके अलावा पेट्रोल पर वैट में भी एक रुपए प्रति लीटर की कमी कर दी गई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Petrol becomes cheaper Chhattisgarh know price now the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में एक लाख रुपए तक का सामान अब बिना ई-वे बिल के भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा सकेगा। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के भीतर माल परिवहन के लिए अनिवार्य ई-वे बिल की सीमा 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी है। हालांकि, कुछ विशेष वस्तुएं जैसे पान मसाला, तंबाकू उत्पाद, विशिष्ट लकड़ी उत्पाद प्लाईवुड, लेमिनेटेड शीट, पार्टिकल बोर्ड, फाइबर बोर्ड, आयरन, स्टील एवं उसके सामान, कोयला पर यह छूट लागू नहीं होगी। 

ये खबर भी पढ़िए...5 लाख के इनामी सरेंडर नक्सलियों को ढाई एकड़ जमीन देने आ रहे अमित शाह

ये खबर भी पढ़िए...देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी

पेट्रोल की कम हुई कीमत

इसके अलावा पेट्रोल पर वैट में भी एक रुपए प्रति लीटर की कमी कर दी गई है। इससे पेट्रोल की कीमतों में सीधे कमी आएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दुपहिया वाहनों का उपयोग करने वालों की संख्या अधिक है, जो मुख्यतः पेट्रोल पर निर्भर हैं। वैट में कटौती से इन परिवारों की रोजमर्रा के खर्च में कमी आएगी।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस की खिसका ग्राउंड,अब जिलाध्यक्षों से रिपोर्ट लेंगे राहुल गांधी

FAQ

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने ई-वे बिल की सीमा में क्या बदलाव किया है?
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने ई-वे बिल की सीमा को 50,000 रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया है। इसके अनुसार, अब एक लाख रुपए तक का सामान बिना ई-वे बिल के एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा सकता है, हालांकि कुछ विशेष वस्तुएं जैसे पान मसाला, तंबाकू उत्पाद, और आयरन आदि पर यह छूट लागू नहीं होगी।
पेट्रोल की कीमतों में कमी करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने क्या कदम उठाया है?
छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल पर वैट में 1 रुपए प्रति लीटर की कमी कर दी है, जिससे पेट्रोल की कीमतों में सीधे कमी आएगी। इससे दुपहिया वाहनों का उपयोग करने वाले परिवारों की रोजमर्रा के खर्च में भी कमी होगी।
किस प्रकार की वस्तुओं पर छत्तीसगढ़ में ई-वे बिल छूट लागू नहीं होगी?
छत्तीसगढ़ में ई-वे बिल छूट कुछ विशेष वस्तुओं पर लागू नहीं होगी, जैसे पान मसाला, तंबाकू उत्पाद, विशिष्ट लकड़ी उत्पाद (प्लाईवुड, लेमिनेटेड शीट, पार्टिकल बोर्ड, फाइबर बोर्ड), आयरन, स्टील, और कोयला।

 

 

ये खबर भी पढ़िए...लुट गया श्री शिवम... बुर्का पहनकर उड़ा ले गया 30 लाख रुपए

 

petrol | diesel-petrol price | Diesel Petrol Rate | diesel and petrol | डीजल-पेट्रोल की कीमत

डीजल-पेट्रोल की कीमत पेट्रोल diesel and petrol Diesel Petrol Rate diesel-petrol price petrol