छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विमान को उड़ाना चाहते हैं पायलट, नीचे से ऊपर तक बदलाव की तैयारी

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पायलट बनकर बड़े सुधार करना चाहते हैं। पायलट ने कहा कि पीसीसी चीफ दीपक बैज के साथ् सारे दिग्गज नेता है। कांग्रेस में बूथ से प्रदेश तक यानी नीचे से उपर तक बदलाव होंगे।

author-image
Arun Tiwari
एडिट
New Update
Pilot wants to fly the plane of Chhattisgarh Congress the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पायलट बन गए हैं। सचिन पायलट के इस बार के रायपुर दौरे में कुछ इसी तरह का मामला दिखाई देता है। पायलट ने ये स्पष्ट किया कि ड्राइविंग सीट पर भले ही दीपक बैज हों लेकिन सारे दिग्गज नेता उनके साथ है। पायलट ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में बूथ से प्रदेश तक यानी नीचे से उपर तक बदलाव किए जाएंगे। भूपेश बघेल के मीटिंग में दिए गए बयान पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है। नेता अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं। इसे किसी तरह की कलह के रुप में नहीं देखना चाहिए। राहुल गांधी के लंगड़े घोड़े के बयान पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस में सभी अश्वमेध यज्ञ के घोड़े हैं।  

ये खबर भी पढ़ें...कांग्रेस में चरम पर गुटबाजी, प्रदेश अध्यक्ष के लिए कौन है भूपेश की पसंद ?

सांय-सांय विश्वास खो रही सरकार 

पायलट ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि साय सरकार ने डेढ़ साल में ही सांय सांय कर जनता का भरोसा खो दिया है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां सरकार फेल न हुई हो। यही कारण है कि कभी पीएम तो कभी गृहमंत्री बार बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैँ, युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं, किसान खाद के लिए परेशान हैं और सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। पायलट ने हुए कहा कि, प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार तो छोड़िए, राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के लिए फैसला नहीं ले पा रहे हैं, यहां चुनाव प्रक्रिया क्या है ये भी स्पष्ट नहीं। 

ये खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ आएंगे खड़गे और वेणुगोपाल, ईडी के एक्शन के विरोध में होगा प्रदर्शन

सड़क पर उतरेगी कांग्रेस 

 सचिन ने आगे कहा कि डेढ़ सालों में बघेल सरकार की 17 योजनाओं को बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया है, क्योंकि इसका श्रेय पिछली कांग्रेस सरकार को जाता। पुलिस-एजेंसी का इस्तेमाल कर कांग्रेस के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। उनका चरित्र हनन करने उन पर केस किया जा रहा है। पायलट ने बताया कि 7 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा होगा। साइंस कॉलेज ग्राउंड में 11 बजे वे सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा का नाम दिया गया है किसान, जवान, संविधान जनसभा। जनता की आवाज बनने हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस की बैठक में भूपेश बघेल सीनियर नेताओं पर भड़के, मुख्यमंत्री को सीधे करें टारगेट

सरकार पर हमला करने में परहेज क्यों 

 सोमवार को राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मैराथन बैठकें की। इस बीच पॉलिटिकल अफेयर्स की मीटिंग में भूपेश बघेल ने अनुशासनहीनता को लेकर नाराजगी जताई। इसके अलावा बताया जा रहा है कि, उन्होंने चरणदास महंत से भी पूछा कि, आप मुख्यमंत्री पर हमला करने से क्यों बचते हैं। कहा कि, नेता प्रतिपक्ष को सरकार के खिलाफ मुखर होना चाहिए। पॉलिटिकल अफेयर्स की मीटिंग के बाद प्रदेश पदाधिकारियों और अलग-अलग प्रकोष्ठ-विभाग की बैठक हुई। इसके बाद जिला अध्यक्षों के साथ भी सचिन पायलट ने चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें...नक्सल पर बीजेपी-कांग्रेस में घमासान, अमित शाह ने किया शहादत को नमन

Chhattisgarh | CG Congress | Chhattisgarh Congress | Sachin Pilot 

Sachin Pilot सचिन पायलट छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस CG Congress