राजधानी रायपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अब लोग श्मशान घाट में भी शर्मनाक हरकत कर रहे हैं। दरअसल, रायपुर के पुरानी बस्ती के पुलिस ने 19 लोगों को गंदा काम करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इतने लोगों ऐसा काम श्मशान घाट में करता हुआ देख पुलिस भी हैरान हो गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि 19 जुआरी श्मशान घाट में जुआ खेल रहे हैं।
SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...
हार जीत का लगा रहे थे दाव
श्मशान घाट में जुआरी झुंड बनाकर जुआ खेल रहे थे। इस दौरान जुआरी बड़ी कीमत पर पैसों की हार जीत की बाजी लगा रहे थे। तभी वहां पुलिस आ पहुंची। पुलिस को देखते जुआरी इधर-उधर भागने लगे लेकिन, पुलिस की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में 19 जुआरी के साथ-साथ पुलिस ने 31,900 रुपए भी बरामद किया है।
रिश्वत लेते पकड़ी मैडम छिपा रहीं चेहरा, 14 दिन CBI रिमांड में रहेंगी
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने राजेंद्र कुमार साहू, टीकम कुमार, भोजराम धीवर, भुवनेश्वर धीवर, राजेंद्र कुमार साहू, जयंत कुमार बांधे, खाम सिंह, सौरभ राजपूत, सूर्यकांत नारायण ढीमर, जितेंद्र सोनकर, तोमलेश महिलांग, डोमन निषाद, सुरेश कुमार साहू , धर्मेंद्र साहू, प्रेम शंकर धीवर, दुर्गेश कोसरिया, सुखराम नायक, कल्याण साहू को गिरफ्तार किया है।
अंबिकापुर रोड एक्सीडेंट : घने कोहरे ने ली रायपुर के 5 दोस्तों की जान
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला