सरकारी नौकरी पाने के लिए रिश्वत देना महंगा पड़ सकता है। पुलिस का कहना है कि रिश्वत लेने के साथ ही देना भी अपराध है। इसलिए रिश्वत देने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, छत्तीसगढ़ में 16 नवंबर से पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही। इसे लेकर ठग भी सक्रिए हो गए हैं।
धान पर बैन...धान की फसल करने वाले किसानों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना
युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर करते हैं ठगी
ज्ञात हो कि तमाम अन्य परीक्षाओं की तरह ही पुलिस भर्ती परीक्षा के समय ठग सक्रीय हो जाते हैं। इस प्रकार के असामाजिक तत्व युवाओं और उनके परिजनों को झांसे में लेकर पुलिसभर्ती या अन्य भर्तियों में नियुक्ति दिलाने के नाम पर पैसे ठग लेते हैं।
मोबाइल चोरों का आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए
दोबारा कहीं भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन
नहीं कर पाएगा
अब दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने निर्देश दिए है कि, कोई कितना भी नौकरी लगाने का प्रलोभन दे। उसके झांसे में ना आएं। यदि ऐसा हुआ तो पैसा लेने वाले पर तो कार्रवाई होगी ही, लेकिन देने वाला अभ्यर्थी दोबारा कहीं भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा।
दुर्ग एसपी एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि जिले में किसी असामाजिक तत्व या किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिले में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को यह बताया जा रहा है कि अभ्यार्थियों की नियुक्ति नियमों के अधीन उनकी योग्यता और दक्षता के अनुरूप ही होगी।
10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा होगी इस दिन... टाइम-टेबल जारी
किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले दलालों या असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आए। यदि कोई भर्ती कराने के नाम पर पैसे की मांग करता है, तो एक गंभीर अपराध है। इसकी सूचना तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दें। पैसे लेने वाला जितना दोषी है, उतना ही देने वाला भी दोषी है। इसलिए दोनों पर एक्शन लिया जाएगा।
अब साइबर ठगों की नजर पुलिस की वेबसाइट पर... ऐसे लूट रहे पैसे