मुख्यमंत्री को इस बात की चिंता, प्रदेशवासियों से सतर्क रहने के लिए कहा

PM Narendra Modi Mann Ki Baat : सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों से सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद प्रदेशवासियों से यह अपील की।

author-image
Marut raj
New Update
Prime Minister Narendra Modi Mann Ki Baat Cyber ​​fraud the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

PM Narendra Modi Mann Ki Baat : सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों से सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद प्रदेशवासियों से यह अपील की। सीएम साय मन की बात कार्यक्रम के उस हिस्से का जिक्र कर रहे थे, जिसमें पीएम मोदी ने साइबर ठगी का जिक्र किया था।

सीएम साय ने साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने का अपील की है। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को मन की बात  कार्यक्रम में इसका उल्लेख किया। पीएम ने कहा कि आम नागरिकों को साइबर ठगी को लेकर सतर्क और जागरूक रहना चाहिए।

तमन्ना भाटिया ED के चंगुल में फंसीं, IPL मैच में बेटिंग एप प्रमोशन केस

पीएम मोदी ने मन की बात में किया उल्लेख

सीएम ने कहा कि आजकल साइबर ठग लोगों की पूरी जानकारी निकालकर उनसे फोन पर ऐसे बात करते हैं, मानो उनके परिजन ही बात कर रहे हों। इस तरह ठग आम लोगों को शिकार बना लेते हैं। सीएम ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर पूरे प्रदेश को अलर्ट किया है और कहा कि इससे डरने की आवश्यकता नहीं है।

SBI मैनेजर सहित पूरी ब्रांच गिरफ्तार, मृत इंसान के नाम पर लोन घोटाला

सीएम का कहना है कि साइबर ठगी के शिकार अक्सर पढ़े-लिखे लोग भी बन रहे हैं। ये लोग ठगों की चालों के आगे घबरा जाते हैं। इसके कारण कई लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं। कुछ मामलों में तो पीड़ित आत्महत्या जैसा कठोर कदम भी उठा लेते हैं।

छत्तीसगढ़ में नहीं बिकेगा चिकन- मटन , विष्णुदेव सरकार ने जारी किया आदेश

सीएम ने प्रदेशवासियों को आश्वासन दिया कि सरकार साइबर सुरक्षा को लेकर हरसंभव कदम उठा रही है और लोगों को ठगी से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। सीएम ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि किसी भी संदेहास्पद कॉल या संदेश का जवाब देने से पहले सतर्क रहें और किसी प्रकार से व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

रामलला मनाएंगे ईको फ्रैंडली दिवाली , दुर्ग गौशाला से जाएंगे 1 लाख दीये

PM Narendra Modi Mann Ki Baat CM Vishnudev Sai cg news hindi cg news update CG News cg news today सायबर फ्रॉड पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात छत्तीसगढ़ सायबर फ्रॉड न्यूज cg news in hindi Chhattisgarh CM Vishnudev Sai