छत्तीसगढ़ : चिरमिरी से प्रियंका गांधी ने साधा PM MODI पर निशाना, कहा-हवा में बातें करते हैं पीएम

मोदी जी आपकी समस्याओं की बातें नहीं करते हैं। मोदी जी जी20,पाकिस्तान और चीन की बातें करते हैं।  लेकिन आपके जीवन में जिस संघर्ष से आप गुजर रहे हैं,उन हालातों में बात नहीं करते हैं। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
PIC
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) ने चुनावी सभा ली। इस दौरान उन्होने केंद्र की मोदी सरकार ( Modi government ) पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि देश में किस तरह की राजनीति चल रही है। देश में कैसे नेताओं को आगे लाया जा रहा है इसे समझना जरुरी है।  यहां चिरमिरी में सबसे पुराना कोयला की खदान है।  खदानों का राष्ट्रीयकरण इंदिरा जी ने कराया।  आज देश में जो भी राजनीति है, वो एक तरह से गरीब,मजदूर, श्रमिक और किसान विरोधी है। बीजेपी के बड़े-बड़े नेता आपको बताते हैं कि देश में खुशहाली है,हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।  काफी सारे चीजें बीजेपी के लीडर्स गिनाते हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...कांक्रीट का बंकर बना रहे थे नक्सली, जवानों ने फूंकी जेसीबी

खरबपतियों को दिया गया आपका हक 

प्रियंका ने कहा कि ये जो नेता आपके सामने आते हैं और खास तौर से मोदी जी, आपको ये समझना होगा कि ये आपकी बातें क्यों नहीं करते। मोदी जी आपकी समस्याओं की बातें नहीं करते हैं।  मोदी जी जी20,पाकिस्तान और चीन की बातें करते हैं।  लेकिन आपके जीवन में जिस संघर्ष से आप गुजर रहे हैं,उन हालातों में बात नहीं करते हैं। आपके इलाके में जो खदानें हैं उनमें से कई बंद हो चुके है।  लेकिन मोदी ने यहां की खदानें, देश के बंदरगाह, हवाई अड्डे, बिजली और रोड अपने बड़े-बड़े खरबपति मित्रों को सौंप दिया है।  ये सारी संपत्ति देश की संपत्ति है। देश की संपत्ति मोदी जी अपने दोस्तों को बेच रहे हैं।  जब देश की संपत्ति थी तो इन खदानों में रोजगार मिलते थे,सुरक्षा मिलती थी. लेकिन आज बड़े-बड़े सेठ इन खदानों को लेकर ये सेठ आपका वेतन और सुरक्षा तय करते हैं। श्रमिकों को ठेकेदारी में काम मिलता है।  कितने पैसे मिलते हैं,नहीं मिलते हैं इसमें कोई रोक नहीं है। 

ये खबर भी पढ़िए...महादेव ऐप केस: थर्ड सप्लीमेंट्री चालान पेश, ED ने बताए कंपनियों के नाम

बीजेपी में दो तरह के नेता-प्रियंका

प्रियंका ने आरोप लगाए कि बीजेपी में दो तरह के नेता है. एक जो सबसे भ्रष्ट नेता है,उसे इकट्ठा करके अपने पार्टी में इकट्ठा कर रखा है।  जब ये नेता दूसरी पार्टी में थे तो छापामारी होती थी। लेकिन जब बीजेपी में आए तो साफ सुथरे हो गए।  और दूसरे तरह के नेता जो हवा में बात करता है, लेकिन आम जनता की बात नहीं करते। मोदी जी से लेकर इनका छोटा कार्यकर्ता आपकी बात नहीं करते, जबकि कांग्रेस ऐसे नेता को आगे लाते हैं जो जनता की समस्या को समझता है और उनकी बात करता है।  हम चाहते है कि हमारी पार्टी में जो भी नेता हो वो जनता की समस्या को गंभीरता से समझे। जब कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई तो हमने आदिवासी भाई बहनों से लेकर सभी के लिए सभी कुछ किया। 

ये खबर भी पढ़िए...महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त आज होगी जारी

क्या है कोरबा लोकसभा सीट का चुनावी समीकरण

कोरबा लोकसभा सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई थी।  कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, कोरिया, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले आते हैं। इस क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें भरतपुर सोनहत, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, रामपुर, कोरबा, कटघोरा,पाली तानाखार और मरवाही सीट शामिल है।  साल 2011 की जनगणना के अनुसार कोरबा की जनसंख्या 12 लाख 06 हजार 6 सौ 40 थी।  कोरबा संसदीय क्षेत्र अपनी समृद्ध कोयला खदानों, जैसे दीपका क्षेत्र, कुसमुंडा क्षेत्र और गेवरा क्षेत्र के लिए जाना जाता है। 

ये खबर भी पढ़िए...नोटिस पर नोटिस के बाद भी नहीं आया चावल घोटाले का किंगपिन, एसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया ईडी ने धर लिया

तीसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान 

तीसरे चरण की बात करें तो छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इन सात लोकसभा सीटों में 58 विधानसभा सीटें आती हैं।  जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 है।  पुरुष मतदाताओं की संख्या 69 लाख 33 हजार 121 है।  महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 67 हजार 544 है।  थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 620 है।  18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 98 हजार 416 है। 

priyanka gandhi प्रियंका गांधी Modi government कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में