/sootr/media/media_files/2025/05/19/DRJiy7HFHcmDnZKTBjnc.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देह व्यापार से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। रविवार को रायपुर पुलिस ने शहर के दो अलग-अलग होटलों नहरपारा स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह के गगन ग्रांड होटल में एक साथ दबिश देकर देह व्यापार में संलिप्त 11 युवतियों और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया। ये कार्रवाई रायपुर पुलिस के विशेष दल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
ये खबर भी पढ़ें... पीएम आवास योजना में घोटालेबाजी, फर्जी जियो टैगिंग से करोड़ों की हेराफेरी
आरोपी युवतियां और होटल स्टाफ भी शामिल
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवतियां पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। इस गिरोह में स्थानीय सहयोग भी शामिल था। पुलिस ने दोनों होटलों की महिला रिसेप्शनिस्ट और होटल मालिकों को भी इस गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त पाते हुए आरोपी बनाया है। इन सभी के खिलाफ पीटा एक्ट (PITA - Prevention of Immoral Trafficking Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पिछली घटना बनी कार्रवाई का कारण
गौरतलब है कि बीते महीने VIP रोड पर एक विदेशी युवती ने नशे की हालत में स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि वह युवती रायपुर में देह व्यापार के लिए बुलाई गई थी। इस घटना के बाद रायपुर पुलिस ने इस रैकेट के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ दिया।
ये खबर भी पढ़ें... सरकारी दवाइयां मरीजों को न देकर नाले में फेंका, 3 कर्मचारी सस्पेंड
17 दलाल गिरफ्तार
इस अभियान के दौरान पुलिस ने विदेशी युवतियों की दलाली करने वाले 17 दलालों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कई महिला दलाल भी शामिल हैं। ये आरोपी विभिन्न राज्यों से विदेशी और अन्य युवतियों को रायपुर बुलाकर उन्हें होटलों में ठहराते और लोकेंटो ऐप जैसे ऑनलाइन माध्यमों से ग्राहकों को तस्वीरें व रेट भेजकर सौदा तय करते थे।
मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
इस गिरोह का सरगना जुगल कुमार राय बताया गया है, जिसे पुलिस ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह विभिन्न राज्यों और विदेशी युवतियों को रायपुर बुलाकर अपने नेटवर्क के जरिए उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करता था।
ये खबर भी पढ़ें... सालों पहले नक्सलियों ने यहां लूटा था बैंक... अब फिर खुला, 14000 गांव को फायदा
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
रायपुर पुलिस ने इस पूरे मामले को सुनियोजित मानव तस्करी और सेक्स रैकेट का हिस्सा मानते हुए जांच को आगे बढ़ा दिया है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
इस घटनाक्रम से यह साफ होता है कि रायपुर में देह व्यापार का एक संगठित गिरोह सक्रिय था, जिसे पुलिस ने समय रहते पकड़कर एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में जासूसी और सट्टे का खतरनाक गठजोड़
prostitution | Sex racket | Chhattisgarh Sex Racket | sex racket in raipur | Raipur | chattisgarh | भंडाफोड़ | ऑनलाइन सेक्स रैकेट | छत्तीसगढ़ सेक्स रैकेट | छत्तीसगढ़