पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस के रुट में बदलाव किया गया है। रेल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली रेलवे मंडल में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के कारण ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 22 मार्च को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18477 (पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस) निजामुद्दीन से होते हुए तिलक ब्रिज पहुंचेगी। वहां से बोंडपल्ली और नोली होते हुए दिल्ली शाहदरा जाएगी। अंत में टपरी से होकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से इस असुविधा के लिए खेद जताया है। यह मार्ग परिवर्तन अस्थायी है और केवल पावर ब्लॉक के दौरान ही लागू रहेगा।
ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED का समन, शराब घोटाले में होना होगा 15 मार्च को पेश
छत्तीसगढ़ से 5 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलेगी
होली के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ से 5 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें 7 फेरे लगाएगी, ताकि यात्रियों को बिना किसी परेशानी के अपने घर पहुंचने का मौका मिले। रेलवे के मुताबिक, होली के दौरान भारी भीड़ के चलते सामान्य ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों से हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा। टिकट की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा काउंटर से की जा सकती है।
ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के गढ़ में प्रियंका चोपड़ा... प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आईं
छत्तीसगढ़ से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें
गोंदिया से छपरा और पटना के लिए – 3 स्पेशल ट्रेनें, दुर्ग से निजामुद्दीन के लिए – 1 स्पेशल ट्रेन, दुर्ग से मदार जंक्शन (अजमेर) के लिए – 1 स्पेशल ट्रेन
होली स्पेशल ट्रेनों की सुविधा से यात्री भीड़-भाड़ से बचकर आसानी से अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकेंगे।
स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
गोंदिया – छपरा होली स्पेशल Train No. 08863: गोंदिया से छपरा – 12 मार्च 2025, Train No. 08864: छपरा से गोंदिया – 13 मार्च 2025, Train No. 08895: गोंदिया से छपरा – 11 मार्च 2025, Train No. 08896: छपरा से गोंदिया – 12 मार्च 2025
ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस के कोर वोट बैंक में लगाई BJP ने सेंध...सभी रिजर्व सीटें जीतीं
गोंदिया – पटना होली स्पेशल Train No. 08897: गोंदिया से पटना – 11 और 12 मार्च 2025, Train No. 08898: पटना से गोंदिया – 13 और 14 मार्च 2025
दुर्ग – निजामुद्दीन होली स्पेशल Train No. 08760: दुर्ग से निजामुद्दीन – 9 और 12 मार्च 2025, Train No. 08761: निजामुद्दीन से दुर्ग – 10 और 13 मार्च 2025
दुर्ग – मदार जंक्शन (अजमेर) होली स्पेशल Train No. 08765: दुर्ग से मदार जंक्शन – 9 मार्च 2025 Train No. 08766: मदार जंक्शन से दुर्ग – 10 मार्च 2025
ये खबर भी पढ़िए...CG Vyapam Vacancy: परीक्षाओं का सिलसिला शुरू... कई पदों पर निकली भर्ती