/sootr/media/media_files/2025/06/11/NAU410MMC9Cd2ueFSa9s.jpg)
रायपुर : कांग्रेस के महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर का मसला छेड़ दिया। भूपेश ने कहा कि जब आतंकी नहीं पकड़े गए तो ऑपरेशन सिंदूर को कैसे कामयाब माना जाए। बघेल ने कहा कि पहली बार जब उन्होंने यह बात कही थी तो उनके यहां 50 से ज्यादा छापे पड़ गए। बघेल ने कहा कि मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही हैं। बघेल ने कहा कि देश की सुरक्षा करने में नाकाम गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए।
सीज फायर पर जवाब दें मोदी
भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी सरकार असफलताओं का स्मारक है। इस सरकार के 11 साल बधाई के लायक नहीं हैं। बघेल ने कहा कि मोदी अक्सर विदेश दौरे पर रहते हैं लेकिन आज भारत के साथ कोई देश खड़ा दिखाई नहीं देता। यहां तक कि ऑपरेशन सिंदूर पर पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका भी भारत के साथ नहीं आए। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने सीज फायर करवाया। ट्रंप के इस बयान के बाद पीएम मोदी का कोई स्पष्टीकरण नहीं आया। मोदी को जवाब देना चाहिए कि क्या वाकई में ट्रंप ने ही सीज फायर करवाया।
हर मोर्चे पर फेर रहे मोदी
बघेल ने कहा कि मोदी हर मोर्चे पर फेल रहे हैं। मोदी की सारी योजनाएं फेल साबित हुई हैं। नोटबंदी कराई लेकिन न आतंकवाद रुका और न ही कालाधन आया। उज्जवला कनेक्शन दिया लेकिन उसको कोई रीफिल नहीं करा रहा है। कोविड आया तो ताली और थाली बजवाई। देश में पहलगाम जैसे आतंकी हमले हो रहे हैं। युवाओं को नाले से गैस बनाने का रोजगार दे रहे हैं। महंगाई चरम पर पहुंच गई है। आंकड़ों के जरिए 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर करने का झूठा दावा करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें... भारतमाला परियोजना की जमीन में दस्तावेजों में हेराफेरी कर घोटाला
संवैधानिक संस्थाओं को बनाया हथियार
बघेल ने कहा कि मोदी सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं को अपना हथियार बनाया है। ईडी,सीबीआई,इन्कम टैक्स और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाएं बीजेपी के लिए काम कर रही हैं। चुनाव आयोग में कोई सुनवाई नहीं होती। जो मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है उसके यहां छापे पड़ जाते हैं। इन संस्थाओं के जरिए विपक्ष को डराने का काम हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी की शिक्षा पर उठाए सवाल, कह डाली बड़ी बात
Sindoor | operation sindoor | Bhupesh Baghel | Bhupesh Baghel attacks central agencies | छत्तीसगढ़ | ऑपरेशन सिंदूर | भूपेश बघेल