ऑनलाइन हुक्का सप्लाई करने पर ब्लिंकिट के 3 गोदामों पर छापे, 9 गिरफ्तार

Raid on 3 warehouses of Blinkit for supplying hookah online in Raipur : रायपुर पुलिस ने ब्लिंकिट कंपनी के अलग-अलग गोदामों पर छापा मार कार्रवाई की है। इसमें 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

author-image
Marut raj
New Update
Raid on 3 warehouses of Blinkit for supplying hookah online in Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raid on 3 warehouses of Blinkit for supplying hookah online in Raipur : रायपुर पुलिस ने ब्लिंकिट कंपनी के अलग-अलग गोदामों पर छापा मार कार्रवाई की है। इसमें 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनों गोदाम से कंप्यूटर सिस्टम, लैपटॉप, प्रिंटर, बारकोड स्टीकर मशीन, ऑर्डर डिवाइस, मोबाइल फोन और टाटा 407 ( वाहन की कीमत लगभग 10 लाख रुपए ) सहित 15 लाख रुपए के सामान जब्त किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ की युक्तामुखी ने पूछा- छोटी-छोटी जीत से कैसे रहें खुश

पहले भी हो चुके दो आरोपी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि 7 फरवरी को पुलिस ने राजेंद्र नगर स्थित एक पान दुकान पर छापा मारा था। पुलिस ने छापे के दौरान दो आरोपियों, अफजल अली और अनुराग मंधानी को गिरफ्तार किया था। ये दोनों आरोपी हुक्का बेचने का काम कर रहे थे। इस रेड में हुक्का, पाइप नोजल और हुक्का फ्लेवर जैसे सामान जब्त किए गए। इनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए थी। इनमें एक आरोपी अनुराग मंधानी पहले भी गोल बाजार थाने में हुक्का बेचने के मामले में गिरफ्तार हो चुका था

ये खबर भी पढ़ें... प्री-बोर्ड में आधे से अधिक बच्चे फेल, कैसे पास करेंगे 10th-12th Exam

सिविल लाइन थाना पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार 

  1. लोकेश सागर पिता अनिल कुमार सागर उम्र 29 वर्ष, निवासी सेक्टर 03 देवेंद्र नगर रायपुर।
  2. विवेक मांझी पिता नरोत्तम लाल मांझी उम्र 25 वर्ष निवासी माता गैरेज के पीछे पंडरी रायपुर।

 

ये खबर भी पढ़ें.. स्पेशल डिमांड पर रायपुर आईं थीं रशियन गर्ल्स... दोस्त भी पकड़ी गई

तेलीबांधा थाना पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार

1. जय दीप मिश्रा पिता राम आश्रय मिश्रा उम्र 32 साल निवासी प्रोफेसर कॉलोनी झूलेलाल किराना स्टोर के पास थाना पुरानी बस्ती रायपुर। (तेलीबांधा)
2. प्रमोद कुमार साहू पिता रथ राम साहू उम्र 36 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।
3. नेतराम ढीढी पिता मोहन लाल ढीढी उम्र 28 साल निवासी सतबहनिया मंदिर के पास पुराना राजेन्द्र नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
4. आदित्य चौहान पिता कीर्तन चौहान उम्र 27 साल निवासी लक्ष्मी नगर मोवा थाना पंडरी रायपुर।
5. रहमतुल्ला शेख पिता सरदार रहमान शेख उम्र 43 साल निवासी बडगांव गुजर थाना हिंगना जिला नागपुर महाराष्ट्र (वाहन चालक)।

देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार 

  1. लोकेश्वर साहू पिता कमलेश साहू उम्र 30 साल निवासी हीरापुर आमानाका रायपुर।
  2. दयाशंकर बंजारे पिता संतोष बंजारे उम्र 20 साल निवासी लोधीपारा पंडरी रायपुर।

ये खबर भी पढ़ें... व्यापमं में निकलेगी 2000 से ज्यादा वैकेंसी, जल्द ही जारी होगा कैलेंडर

 

Raipur News रायपुर न्यूज hookah bar hookah bar in chhattisgarh hookah bar banned छत्तीसगढ़ में हुक्का बार छत्तीसगढ़ में हुक्काबार पर प्रतिबंध Hookah bar banned Chhattisgarh raipur news in hindi