/sootr/media/media_files/2025/02/10/KSLW7sxhXVPbuBB5JQnX.jpg)
Pariksha Pe Charcha : पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार 10 फरवरी 2025 परीक्षा पर चर्चा की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर के मायाराम सुरजन स्कूल की छात्रा युक्तामुखी साहू ने भी उनसे सवाल किया। युक्तामुखी का सवाल था कि हम छोटी-छोटी जीत से खुश कैसे रहें।
ये खबर भी पढ़ीए.... CG Breaking : PM मोदी से आज बात करेंगी छत्तीसगढ़ की दो छात्राएं
उसका कहना था कि वह हर चीज में ज्यादा नेगेटिव हो जाती है। इस पर PM ने उससे पूछा कि आप खुद सोचती हैं कि चीजें नेगेटिव हैं या कोई और आपको ऐसा महसूस कराता है। इसके जवाब में युक्तामुखी ने बताया कि वह 10वीं में 95% की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन 93% आने पर बहुत डिप्रेस्ड हो गई।
प्रधानमंत्री ने दिया युक्तामुखी साहू के सवाल का जवाब
प्रधानमंत्री ने युक्तामुखी साहू के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं तो इसे सक्सेस मानता हूं। टारगेट ऐसा बनाएं, जो पहुंच में हो, लेकिन पकड़ में न हो। पहले तो मैं आपको बधाई देता हूं कि आपने अपनी ताकत से से 2 पॉइंट ज्यादा का टारगेट रखा, ये बुरा नहीं है और देखिए अगली बार अगर आप 97 का टारगेट रखेंगी तो 95 जरूर ले आएंगी।
ये खबर भी पढ़ीए.... रायपुर VIP रोड रशियन युवती एक्सीडेंट में एक की मौत, सेक्स रैकेट पकड़ा
आप पर गर्व इस बात का है कि आपने 95 टारगेट रखा, आपने 97 का नहीं रखा, आपने 99 का नहीं रखा, आपने 100 का नहीं रखा। 95 की रखा क्या आपको अपने पीछे भरोसा था, एक ही चीज को आप अगल तरीके से देख सकते हैं।
FAQ
ये खबर भी पढ़ीए.... पूर्व मंत्री का करीबी IPS,CM हाउस की मेहरबानी से मैदान मारने को तैयार
ये खबर भी पढ़ीए.... बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 31 नक्सली मार गिराए