छत्तीसगढ़ की युक्तामुखी ने पूछा- छोटी-छोटी जीत से कैसे रहें खुश

Pariksha Pe Charcha : हर चीज में ज्यादा नेगेटिव हो जाती है। इस पर PM ने उससे पूछा कि आप खुद सोचती हैं कि चीजें नेगेटिव हैं या कोई और आपको ऐसा महसूस कराता है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Yuktamukhi from Chhattisgarh asked- how to stay happy with small victories
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pariksha Pe Charcha : पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार 10 फरवरी 2025 परीक्षा पर चर्चा की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर के मायाराम सुरजन स्कूल की छात्रा युक्तामुखी साहू ने भी उनसे सवाल किया। युक्तामुखी का सवाल था कि हम छोटी-छोटी जीत से खुश कैसे रहें।

ये खबर भी पढ़ीए.... CG Breaking : PM मोदी से आज बात करेंगी छत्तीसगढ़ की दो छात्राएं

उसका कहना था कि वह हर चीज में ज्यादा नेगेटिव हो जाती है। इस पर PM ने उससे पूछा कि आप खुद सोचती हैं कि चीजें नेगेटिव हैं या कोई और आपको ऐसा महसूस कराता है। इसके जवाब में युक्तामुखी ने बताया कि वह 10वीं में 95% की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन 93% आने पर बहुत डिप्रेस्ड हो गई।

प्रधानमंत्री ने दिया युक्तामुखी साहू के सवाल का जवाब

प्रधानमंत्री ने युक्तामुखी साहू के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं तो इसे सक्सेस मानता हूं। टारगेट ऐसा बनाएं, जो पहुंच में हो, लेकिन पकड़ में न हो। पहले तो मैं आपको बधाई देता हूं कि आपने अपनी ताकत से से 2 पॉइंट ज्यादा का टारगेट रखा, ये बुरा नहीं है और देखिए अगली बार अगर आप 97 का टारगेट रखेंगी तो 95 जरूर ले आएंगी।

ये खबर भी पढ़ीए.... रायपुर VIP रोड रशियन युवती एक्सीडेंट में एक की मौत, सेक्स रैकेट पकड़ा

आप पर गर्व इस बात का है कि आपने 95 टारगेट रखा, आपने 97 का नहीं रखा, आपने 99 का नहीं रखा, आपने 100 का नहीं रखा। 95 की रखा क्या आपको अपने पीछे भरोसा था, एक ही चीज को आप अगल तरीके से देख सकते हैं।

FAQ

युक्तामुखी साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्या सवाल पूछा?
युक्तामुखी साहू ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि हम छोटी-छोटी जीत से खुश कैसे रहें, क्योंकि वह हर चीज में ज्यादा नेगेटिव हो जाती हैं।
युक्तामुखी साहू ने अपने रिजल्ट को लेकर क्या बताया?
उन्होंने बताया कि वह 10वीं में 95% अंकों की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन 93% आने पर बहुत डिप्रेस्ड हो गईं।
प्रधानमंत्री मोदी ने युक्तामुखी के सवाल का क्या जवाब दिया?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छोटे लक्ष्य न बनाएं, बल्कि ऐसे लक्ष्य बनाएं जो पहुंच में हों, लेकिन पकड़ में न हों। उन्होंने युक्तामुखी को बधाई देते हुए कहा कि अगर अगली बार 97% का टारगेट रखेंगी, तो 95% जरूर हासिल कर लेंगी।

ये खबर भी पढ़ीए.... पूर्व मंत्री का करीबी IPS,CM हाउस की मेहरबानी से मैदान मारने को तैयार

ये खबर भी पढ़ीए.... बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 31 नक्सली मार गिराए

 

 

pariksha pe charcha 2025 chhattisgarh news update pariksha pe charcha cg news update pariksha pe charcha Prime Minister Narendra Modi CG News Chhattisgarh news today cg news today Chhattisgarh News