राइस मिलर्स सहित कई कारोबारियों के ठिकानों पर पड़े छापे, मचा हड़कंप

Raids were conducted on the premises of many businessmen including rice millers : यह छापामार कार्रवाई इन तीनों जिलोंं के अलावा महाराष्ट्र के गोंदिया में भी चल रही है।

author-image
Marut raj
New Update
Raids were conducted on the premises of many businessmen including rice millers the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raids were conducted on the premises of many businessmen including rice millers :  छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम की ओर से राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में राइस मिलर्स सहित कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस का टिकट वापस कर प्रत्याशी ने थमा दिया इस्तीफा,इस बात पर भड़कीं

राइस मिल ग्रुप और कई कमीशन एजेंट्स के यहां दबिश

जानकरी के अनुसार बुधवार सुबह बड़ी संंख्या में आयकर विभाग के अधिकारियों की टीमों ने राज्य के कई कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी। इस इनपुट के आधार पर आईटी की टीम ने सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप और उससे जुड़े कई कमीशन एजेंट्स के 22 ठिकानों पर दबिश दी।

ये खबर भी पढ़ें... महाकुंभ जाने के लिए पानी की तरह बहाना होगा पैसा, अब किराया इतना...

इसके अलावा राजधानी रायपुर में राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित आफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम, रिंग रोड स्थित जगुआर शोरूम और भनपुरी स्थित राइस मिल पर भी आईटी की कार्रवाई चल रही है। यह छापामार कार्रवाई इन तीनों जिलोंं के अलावा महाराष्ट्र के गोंदिया में भी चल रही है। इस पूरी कार्रवाई में मध्य प्रदेश, ओडिशा, तेलंंगाना और महाराष्ट्र के 200 से ज्यादा अफसर शामिल हैं।

 

ये खबर भी पढ़ें... रिटायर्ड बैंक मैनेजर को लंदन से आया कॉल...खाते से गायब हुए 44 लाख रुपए

FAQ

आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में किन स्थानों पर छापेमारी की ?
आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और गोंदिया (महाराष्ट्र) में राइस मिलर्स और अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की।
आयकर विभाग की छापेमारी का मुख्य कारण क्या था ?
आयकर विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने छापेमारी की।
इस छापेमारी में कितने अधिकारी शामिल थे और कहां-कहां कार्रवाई चल रही है ?
इस छापेमारी में मध्य प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 200 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं। कार्रवाई छत्तीसगढ़ के तीन जिलों (रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर) और महाराष्ट्र के गोंदिया में चल रही है।

ये खबर भी पढ़ें... राम वाले हो तो अयोध्या जाओ...मुस्लिम ने बंद कराया मंदिर का लाउडस्पीकर!

cg news in hindi Income Tax raids many cities Chhattisgarh राइस मिलर्स cg news hindi cg news live erratic rice millers CG News छत्तीसगढ़ आयकर विभाग की कार्रवाई छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news live news Chhattisgarh Income tax Action