राइस मिलर्स सहित कई कारोबारियों के ठिकानों पर पड़े छापे, मचा हड़कंप
Raids were conducted on the premises of many businessmen including rice millers : यह छापामार कार्रवाई इन तीनों जिलोंं के अलावा महाराष्ट्र के गोंदिया में भी चल रही है।
Raids were conducted on the premises of many businessmen including rice millers : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम की ओर से राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में राइस मिलर्स सहित कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है।
जानकरी के अनुसार बुधवार सुबह बड़ी संंख्या में आयकर विभाग के अधिकारियों की टीमों ने राज्य के कई कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी। इस इनपुट के आधार पर आईटी की टीम ने सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप और उससे जुड़े कई कमीशन एजेंट्स के 22 ठिकानों पर दबिश दी।
इसके अलावा राजधानी रायपुर में राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित आफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम, रिंग रोड स्थित जगुआर शोरूम और भनपुरी स्थित राइस मिल पर भी आईटी की कार्रवाई चल रही है। यह छापामार कार्रवाई इन तीनों जिलोंं के अलावा महाराष्ट्र के गोंदिया में भी चल रही है। इस पूरी कार्रवाई में मध्य प्रदेश, ओडिशा, तेलंंगाना और महाराष्ट्र के 200 से ज्यादा अफसर शामिल हैं।
आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में किन स्थानों पर छापेमारी की ?
आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और गोंदिया (महाराष्ट्र) में राइस मिलर्स और अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की।
आयकर विभाग की छापेमारी का मुख्य कारण क्या था ?
आयकर विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने छापेमारी की।
इस छापेमारी में कितने अधिकारी शामिल थे और कहां-कहां कार्रवाई चल रही है ?
इस छापेमारी में मध्य प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 200 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं। कार्रवाई छत्तीसगढ़ के तीन जिलों (रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर) और महाराष्ट्र के गोंदिया में चल रही है।