छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़े वित्तीय घोटाले का खुलासा हुआ है। विधानसभा थाना क्षेत्र में स्थित केमप्लास्ट प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में कार्यरत अकाउंटेंट सागर तिवारी को 1.20 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कंपनी में बीते कुछ समय से अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था और उसे कंपनी की ऑनलाइन बैंकिंग व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी।
कंपनी के मालिक अनुराग अग्रवाल ने विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 1 जुलाई 2024 से अब तक सागर तिवारी ने कंपनी के बैंक अकाउंट से अपने निजी हित में विभिन्न खातों में कई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए और कुल मिलाकर 1 करोड़ 20 लाख रुपए गबन कर लिए।
शिकायत के बाद विधानसभा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 357/25 धारा 316(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई की गई।
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी की अगुवाई में गठित टीम ने पीड़ित से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और सरकंडा, बिलासपुर से उसे हिरासत में ले लिया।