/sootr/media/media_files/2025/07/24/raipur-accountant-embezzled-1-crore-accused-arrested-from-bilaspur-the-sootr-2025-07-24-12-27-49.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़े वित्तीय घोटाले का खुलासा हुआ है। विधानसभा थाना क्षेत्र में स्थित केमप्लास्ट प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में कार्यरत अकाउंटेंट सागर तिवारी को 1.20 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कंपनी में बीते कुछ समय से अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था और उसे कंपनी की ऑनलाइन बैंकिंग व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी।
ऐसे दिया करोड़ों की धोखाधड़ी को अंजाम
कंपनी के मालिक अनुराग अग्रवाल ने विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 1 जुलाई 2024 से अब तक सागर तिवारी ने कंपनी के बैंक अकाउंट से अपने निजी हित में विभिन्न खातों में कई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए और कुल मिलाकर 1 करोड़ 20 लाख रुपए गबन कर लिए।
शिकायत के बाद विधानसभा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 357/25 धारा 316(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई की गई।
ये खबर भी पढ़ें... कवर्धा सरकारी कॉलेज में 1.22 करोड़ रुपए का गबन, प्रिंसिपल और सहायक पर FIR दर्ज
एसएसपी के निर्देश पर हुई सख्त कार्रवाई
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी की अगुवाई में गठित टीम ने पीड़ित से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और सरकंडा, बिलासपुर से उसे हिरासत में ले लिया।
ये खबर भी पढ़ें... डीएमएफ की राशि से 18 लाख के गबन का पर्दाफाश, सरपंच और सचिव गिरफ्तार
|
अकाउंटेंट ने किया 1 करोड़ का गबन | Raipur accountant arrested | Raipur fraud accountant | Raipur News
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में एनएफएसएम योजना में घोटाला, कागजों में बोया चना, लाखों का गबन
आरोपी की पहचान
- नाम: सागर तिवारी
- पिता का नाम: भागीरथी तिवारी
- उम्र: 30 वर्ष
- निवासी: अशोक नगर, सरकंडा, जिला बिलासपुर
पूछताछ में आरोपी ने गबन की बात स्वीकार की है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧