राजधानी में अकाउंटेंट ने किया 1.20 करोड़ का गबन, बिलासपुर से पकड़ा गया आरोपी

कचना स्थित प्राइवेट कंपनी में कार्यरत एकाउंटेंट सागर तिवारी ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से 1.20 करोड़ रुपए का गबन किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

author-image
Harrison Masih
New Update
Raipur Accountant embezzled 1.20 crore accused arrested from Bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़े वित्तीय घोटाले का खुलासा हुआ है। विधानसभा थाना क्षेत्र में स्थित केमप्लास्ट प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में कार्यरत अकाउंटेंट सागर तिवारी को 1.20 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कंपनी में बीते कुछ समय से अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था और उसे कंपनी की ऑनलाइन बैंकिंग व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी।

ये खबर भी पढ़ें... तेंदूपत्ता बोनस घोटाला: करोड़ों के गबन मामले में समिति प्रबंधक राजशेखर पुराणिक गिरफ्तार

ऐसे दिया करोड़ों की धोखाधड़ी को अंजाम

कंपनी के मालिक अनुराग अग्रवाल ने विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 1 जुलाई 2024 से अब तक सागर तिवारी ने कंपनी के बैंक अकाउंट से अपने निजी हित में विभिन्न खातों में कई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए और कुल मिलाकर 1 करोड़ 20 लाख रुपए गबन कर लिए।

शिकायत के बाद विधानसभा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 357/25 धारा 316(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई की गई।

ये खबर भी पढ़ें... कवर्धा सरकारी कॉलेज में 1.22 करोड़ रुपए का गबन, प्रिंसिपल और सहायक पर FIR दर्ज

एसएसपी के निर्देश पर हुई सख्त कार्रवाई

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी की अगुवाई में गठित टीम ने पीड़ित से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और सरकंडा, बिलासपुर से उसे हिरासत में ले लिया।

 

ये खबर भी पढ़ें... डीएमएफ की राशि से 18 लाख के गबन का पर्दाफाश, सरपंच और सचिव गिरफ्तार

 

  • करोड़ों की हेराफेरी
    अकाउंटेंट सागर तिवारी ने कंपनी के खाते से 1.20 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर गबन किया।

  • जिम्मेदार पद का दुरुपयोग
    आरोपी कंपनी का अकाउंटेंट था और उसे वित्तीय लेन-देन की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

  • कंपनी मालिक की शिकायत पर कार्रवाई
    मालिक अनुराग अग्रवाल ने विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला उजागर हुआ।

  • पुलिस की तेज कार्रवाई
    एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने तत्परता से जांच कर आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया।

  • पूछताछ में कुबूल किया गुनाह
    गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सागर तिवारी ने गबन की घटना को स्वीकार कर लिया।

अकाउंटेंट ने किया 1 करोड़ का गबन | Raipur accountant arrested | Raipur fraud accountant | Raipur News

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में एनएफएसएम योजना में घोटाला, कागजों में बोया चना, लाखों का गबन

आरोपी की पहचान

  • नाम: सागर तिवारी
  • पिता का नाम: भागीरथी तिवारी
  • उम्र: 30 वर्ष
  • निवासी: अशोक नगर, सरकंडा, जिला बिलासपुर

पूछताछ में आरोपी ने गबन की बात स्वीकार की है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Raipur News अकाउंटेंट ने किया 1 करोड़ का गबन अकाउंटेंट सागर तिवारी Raipur accountant arrested Raipur fraud accountant