/sootr/media/media_files/2025/08/20/raipur-bajrang-dal-leaders-fir-conversion-controversy-the-sootr-2025-08-20-18-01-04.jpg)
Raipur Bajrang Dal FIR: राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में रविवार 10 अगस्त को हुई घटना ने शहर का माहौल और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है। ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा में पहुंचे बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा, गोल्डी शर्मा, अजय नेताम समेत अन्य कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रायपुर में ईसाई समाज का विरोध प्रदर्शन: चर्च और समुदाय पर हमलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
रायपुर धर्मांतरण विवाद
सूत्रों के मुताबिक, सरस्वती नगर इलाके के आमानाका कुकुरबेड़ा में 10 अगस्त को ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। इसी दौरान बजरंग दल पदाधिकारी और कार्यकर्ता वहां पहुंचे और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। सभा में मौजूद महिलाओं ने बताया कि आरोपियों ने न केवल सभा को बाधित किया बल्कि अभद्र हरकतें भी कीं।
महिलाओं को अश्लील इशारे और धमकी
प्रार्थना सभा में मौजूद कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उन्हें अश्लील इशारे किए और जान से मारने की धमकी दी। कुछ महिलाओं ने यह भी बताया कि कार्यकर्ताओं ने डंडा दिखाते हुए मारने और रेप करने की धमकी दी।
नन गिरफ्तारी केस... तीनों युवतियां पहले से ईसाई होने का दावा
पुलिस की मौजूदगी पर सवाल
महिलाओं ने दावा किया कि यह सारी हरकतें पुलिस की मौजूदगी में हुईं। उस समय मौके पर कोई महिला पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं थी। विवाद बढ़ने के काफी समय बाद महिला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचीं। इस दौरान महिलाओं को जातिगत गालियां भी दी गईं।
अपनी मर्जी से पहुंचे थे लोग
प्रार्थना सभा में शामिल महिलाओं ने स्पष्ट किया कि वे अपनी मर्जी से प्रार्थना में शामिल हुई थीं। उनका कहना है कि जबरन धर्मांतरण का आरोप गलत है और इस बहाने उन्हें धमकाया और परेशान किया गया।
ननों की गिरफ्तारी और कब्र से शव निकालने को लेकर बड़े पैमाने पर ईसाई समाज का विरोध प्रदर्शन
रायपुर बजरंग दल पर FIRक्यों हुई?
|
छत्तीसगढ़ और केरल बीजेपी में नन पर गई ठन, 18 फीसदी वोट पर चोट से हो गई सियासी अनबन
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की जानकारी मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विजेंद्र वर्मा, गोल्डी शर्मा, अजय नेताम और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧