रायपुर में गांजा तस्करों पर बुलडोजर कार्रवाई,15 मकान जमींदोज,60 लोग भेजे गए जेल

रायपुर में गांजा तस्करों के काले साम्राज्य पर पुलिस और निगम ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। खमतराई इलाके में बने 15 अवैध मकानों पर चला बुलडोजर, लेकिन असली कहानी अभी बाकी है…

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-ganja-smuggling-bulldozer-action-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur Ganja Smugglers action: रायपुर में गांजा तस्करी और अवैध शराब कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खमतराई थाना इलाके के डेरापारा में गांजा और अवैध शराब की सबसे अधिक शिकायतों के बाद पुलिस ने निगम और बिजली विभाग के साथ मिलकर 15 अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें जमींदोज कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... योग की आड़ में गांजा तस्करी का खुलासा, हाई-प्रोफाइल योगगुरु NDPS एक्ट में गिरफ्तार

निगम की जमीन पर कब्जा कर बना रखे थे घर

जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि गांजा तस्करों ने निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिए थे और इन मकानों में बिजली सप्लाई भी गैरकानूनी तरीके से ली गई थी। पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में इन अवैध मकानों को चिह्नित कर 13 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए गए, जिससे अब इस पूरे रैकेट पर सख्ती से नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है।

'ऑपरेशन निश्चय’ के तहत कार्रवाई

रायपुर रेंज IG अमरेश मिश्रा के निर्देश पर जिले में असामाजिक तत्वों और नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘निश्चय अभियान’ के तहत पुलिस ने पिछले हफ्ते बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 40 ठिकानों पर दबिश दी गई, जहां से करीब 60 महिला-पुरुषों और नाबालिगों को नशे के धंधे में लिप्त होने के आरोप में पकड़ा गया, जिससे शहर में सक्रिय तस्करी नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर ड्रग्स तस्करी केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, इवेंट मैनेजर भावेश शर्मा गिरफ्तार

अवैध शराब कारोबारियों पर भी शिकंजा

21 सितंबर को खमतराई पुलिस ने रावांभाठा इलाके से रेनु सोनवानी और चांदनी सोनी नामक दो महिलाओं को 181 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस की इसी कार्रवाई के बाद अब उसी मोहल्ले में बने अवैध घरों को निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने जमींदोज कर दिया, ताकि वहां से दोबारा नशे और अवैध शराब का कारोबार न चल सके।

शहर के अन्य इलाकों में भी नशे का नेटवर्क

तेलीबांधा, कालीबाड़ी और कुकुरबेड़ा इलाकों में भी गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री की शिकायतें मिल रही हैं। पुलिस का कहना है कि यहां भी जल्द ही आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाली कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... 850 रईसजादों से संपर्क, कई राज्यों में ड्रग्स पार्टियां... नव्या मलिक और विधि अग्रवाल का कबूलनामा

गांजा पीने वालों पर भी सख्ती

पुलिस सिर्फ तस्करों पर ही नहीं बल्कि गांजा पीने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है। नए कानून के तहत उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। हाल ही में तेलीबांधा इलाके में दो तस्करों को 6 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया, जो ओडिशा से गांजा लाकर बेच रहे थे।

रायपुर गांजा तस्करी की मुख्य बातें:

1. गांजा तस्करों पर बुलडोजर एक्शन

पुलिस और निगम की संयुक्त कार्रवाई में 15 अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया गया।

2. अवैध कब्जा और धंधा

आरोपियों ने निगम की जमीन पर कब्जा कर घर बनाए थे और वहीं से गांजा व शराब का धंधा कर रहे थे।

3. नशे के हॉटस्पॉट

खमतराई, तेलीबांधा, कालीबाड़ी और कुकुरबेड़ा इलाके नशे के सबसे बड़े हॉटस्पॉट पाए गए।

4. बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी

40 ठिकानों पर छापेमारी में करीब 60 महिला-पुरुषों और नाबालिगों को पकड़ा गया।

5. निश्चय अभियान

‘निश्चय अभियान’ के तहत असामाजिक तत्वों व नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है।

ये खबर भी पढ़ें... राजधानी की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक रिमांड पर, पूछताछ में खोले कई बड़े राज, अश्लील वीडियो बरामद

लगातार हो रही छापेमारी

19 सितंबर को भी पुलिस ने 25 से ज्यादा टीमों के साथ शहर के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें नाबालिग समेत 14 आरोपियों को 24 किलो से ज्यादा गांजा और अफीम के साथ पकड़ा गया था। इसके अलावा अवैध शराब बेचने वाले और धारदार हथियार रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी। रायपुर रेंज में पुलिस का यह अभियान जारी है और आने वाले दिनों में अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई की संभावना है।

रायपुर गांजा तस्करी गांजा तस्करों पर बुलडोजर एक्शन Raipur Raipur Ganja Smugglers action गांजा तस्करी ऑपरेशन निश्चय रायपुर
Advertisment