रायपुर रेंज के पुलिस अफसरों की मीटिंग मंगलवार को आईजी अमरेश मिश्रा ने ली। इस मीटिंग में रायपुर रेंज के तहत आने वाले महिला थाने / सेल एवं अजाक थाने के पर्यवेक्षण अधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने जांच रिपोर्ट पैंडेंसी पर नाराजगी जताई यह बैठक पुलिस महानिरीक्षक ऑफिस में आयोजित की गई थी।
रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन
पुलिस अफसर करें संवेदनशील व्यवहार
इस बैठक में रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी एवं गरियाबंद जिला के राजपत्रित अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित शामिल हुए। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग से संबंधित एवं महिला संबंधी पैंडिंग केस एवं शिकायतों की डिटेल समीक्षा की गई। पुलिस महानिरीक्षक मिश्रा ने पर्यवेक्षण अधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों को शिकायतों के जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर चला बुलडोजर, देखें फोटो
इसके अलावा शिकायतकर्ता के साथ संवेदनशील व्यवहार करने, परिवार परामर्श केन्द्र में शिकायतों के सार्थक एवं शीघ्र निराकरण के लिए तकनीकी संसाधनों जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि का उपयोग करने के निर्देश दिए गए।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए अन्य राज्यों या दूरस्थ स्थानों में रहने वाले पक्षकारों को शामिल कर परामर्श कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। शिकायत जांच एवं परामर्श की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए तथा संबंधित केसों में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया।
महिला ASI बोली, मैं 10, 20, 50 वाली नहीं ...इतनी रकम मांगी, लाइन अटैच
महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें
आईजी मिश्रा ने महिला सेल के अधिकारियों को महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने, अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने एवं शैक्षणिक संस्थानों में जनजागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए।
इन अफसरों ने किया अडानी के लिए लाखों पेड़ काटने का रास्ता साफ
जांचकर्ता अधिकारी को शिकायतकर्ता की समस्या के समाधान का ध्यान रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया। आईजी ने कहा है कि पीड़ित महिलाओं एवं अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को यथाशीघ्र राहत राशि प्राप्त हो सके , इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाए।
FAQ