रायपुर मेयर के बेटे ने बीच पर सड़क काटा केक, मीनल ने मांगी माफी

रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। 28 फरवरी को मेयर के बेटे मेहुल चौबे का जन्मदिन था।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Raipur mayors son cuts cake in middle of the road Minal apologizes
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। 28 फरवरी को मेयर के बेटे मेहुल चौबे का जन्मदिन था। इस दौरान चंगोरा भाटा इलाके में रात के समय सड़क पर मेहुल अपने दोस्तों के साथ आतिशबाजी करते हुए जन्मदिन मनाया।

ये खबर भी पढ़िए...पूर्व MLA विकास उपाध्याय के खिलाफ शिकायत, जान से मारने की दी धमकी

बीच सड़क पर केक काटना पैटर्न बन गया है

पहले ही लोगों के बीच सड़क पर केक काटकर जन्मदिन मनाने पर हाइकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी। जिसके बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन ने सड़क पर जन्मदिन मनाने और सार्वजनिक यातायात को बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश थे। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मीनल चौबे ने माफी मांगी है। साथ ही ऐसी घटना दोबारा नहीं होने की बात कही है।

ये खबर भी पढ़िए...CGBSE के 12वीं के एग्जाम शुरू, 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट दे रहे परीक्षा

इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राजा हो या रंक नियम सबके लिए है। पुलिस को इस मामले में भी संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

सड़क जाम कर केक काटा तो इन धाराओं के तहत होगी कार्रवाई

अमिताभ जैन ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति सड़क जाम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़क जाम करने पर एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...

SECL के रिटायर्ड अफसर के साथ बड़ा धोखा... शातिर ने ऐसे लूटा लाखों रुपए

छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी, 95.79 करोड़ रुपए होंगे खर्च

chhattisgarh news live today chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Raipur Mayor Meenal Choubey रायपुर मेयर मीनल चौबे मीनल चौबे Chhattisgarh News
Advertisment