राजधानी रायपुर में मच्छर भगाने आई एजेंसी भागी, अब ग्लोबल टेंडर होगा

Raipur Municipal Corporation : रायपुर में यूनिपोल लगाने वाली एजेंसी ग्रेसफुल कंपनी के खिलाफ FIR कराई जाएगी। इसके साथ ही मच्छर भगाने वाली एजेंसी के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला जाएगा।

author-image
Marut raj
New Update
Raipur Municipal Corporation Mosquito Repellent Agency Tender the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur Municipal Corporation : राजधानी रायपुर में मच्छरों की मौज फिलहाल खत्म होते नहीं दिख रही है। रहवासियों को मच्छारों का डंक पहले की ही तरह झेलने के लिए तैयार रहना होगा। दरअसल, रायपुर में मच्छरों को भगाने के लिए जो एजेंसी सामने आई थी, उसने हाथ खड़े कर दिए हैं। यही नहीं इस एजेंसी पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई

कारोबारियों पर दोहरी मार...अब जीएसटी पर भी GST की तैयारी

मच्छर भगाने के लिए ग्लोबल टेंडर निकलेगा

ज्ञात हो कि राजधानी रायपुर में मच्छर भगाने के लिए ठेका दुर्ग की एक एजेंसी को दिया गया था। इस ठेके को निरस्त कर दिया गया है। यह फैसला महापौर परिषद यानी एमआईसी की मीटिंग में लिया गया। निगम कमिश्नर की मौजूदगी में अफसरों से पिछली एमआईसी में ठेके को लेकर जवाब-तलब किया गया था। अब मच्छर भगाने के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला जाएगा।

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में सीधे चुने जाएंगे महापौर,नगर पालिका अध्यक्ष

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

ग्रेसफुल पर कराई जाएगी FIR

एमआईसी की मीटिंग में शहर में यूनिपोल लगाने वाली एजेंसी ग्रेसफुल कंपनी के होर्डिंग बकाया को लेकर भी चर्चा हुई। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि ग्रेसफुल कंपनी को 14 नोटिस दिए गए। कंपनी ने किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। कंपनी ने 20 लाख के दो चेक जमा किए थे, वह भी बाउंस हो गए। इसलिए एजेंसी के खिलाफ FIR कराने और ब्लैक लिस्ट करने का निर्णय लिया गया।

एमआईसी सदस्यों ने आरोप लगाया कि पीएम आवास-2023 से अब तक नए आवास के लिए एक रुपया भी जारी नहीं किया गया है। जिनके पास घर हैं, पट्टे हैं उन्हें भी केंद्र व राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। 

cg news in hindi रायपुर न्यूज रायपुर नगर निगम एमआईसी बैठक रायपुर नगर निगम Raipur Municipal Corporation cg news update cg news hindi रायपुर नगर निगम का एक्शन CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today रायपुर नगर निगम न्यूज action of Raipur Municipal Corporation