Raipur Municipal Corporation : राजधानी रायपुर में मच्छरों की मौज फिलहाल खत्म होते नहीं दिख रही है। रहवासियों को मच्छारों का डंक पहले की ही तरह झेलने के लिए तैयार रहना होगा। दरअसल, रायपुर में मच्छरों को भगाने के लिए जो एजेंसी सामने आई थी, उसने हाथ खड़े कर दिए हैं। यही नहीं इस एजेंसी पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई
कारोबारियों पर दोहरी मार...अब जीएसटी पर भी GST की तैयारी
मच्छर भगाने के लिए ग्लोबल टेंडर निकलेगा
ज्ञात हो कि राजधानी रायपुर में मच्छर भगाने के लिए ठेका दुर्ग की एक एजेंसी को दिया गया था। इस ठेके को निरस्त कर दिया गया है। यह फैसला महापौर परिषद यानी एमआईसी की मीटिंग में लिया गया। निगम कमिश्नर की मौजूदगी में अफसरों से पिछली एमआईसी में ठेके को लेकर जवाब-तलब किया गया था। अब मच्छर भगाने के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला जाएगा।
CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में सीधे चुने जाएंगे महापौर,नगर पालिका अध्यक्ष
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
ग्रेसफुल पर कराई जाएगी FIR
एमआईसी की मीटिंग में शहर में यूनिपोल लगाने वाली एजेंसी ग्रेसफुल कंपनी के होर्डिंग बकाया को लेकर भी चर्चा हुई। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि ग्रेसफुल कंपनी को 14 नोटिस दिए गए। कंपनी ने किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। कंपनी ने 20 लाख के दो चेक जमा किए थे, वह भी बाउंस हो गए। इसलिए एजेंसी के खिलाफ FIR कराने और ब्लैक लिस्ट करने का निर्णय लिया गया।
एमआईसी सदस्यों ने आरोप लगाया कि पीएम आवास-2023 से अब तक नए आवास के लिए एक रुपया भी जारी नहीं किया गया है। जिनके पास घर हैं, पट्टे हैं उन्हें भी केंद्र व राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है।