फार्मेसी छात्रा को ट्रक ने मारी टक्कर , पैर घुटने से कटा कर हुआ अलग

Raipur road accident : रायपुर में रॉयल कॉलेज से बी.फार्मेसी कर रही छात्रा स्कूटी से घर लौट रही थी। इसी दौरान बेकाबू मिनी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Raipur pharmacy student road accident the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur road accident : फार्मेसी की एक छात्रा सड़क हादसे का शिकार हो गई। कॉलेज से लौट रही छात्रा को मिनी ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में छात्रा का एक पैर कट गया। कटा पैर सड़क पर पड़ा रहा। घटना के बाद सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी मिनी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

SBI बैंक बोली-छत्तीसगढ़,MP पूरे देश में सबसे महंगे,राजस्थान सबसे सस्ता

सहेली के साथ कॉलेज से घर लौट रही थी

जानकारी के अनुसार सरस्वती नगर थाने में मंगलवार को सुनीता प्रजापति ने एक शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी प्रियंका प्रजापति रॉयल कॉलेज में बी.फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है। प्रियंका अपनी सहेली के साथ दोपहर में कॉलेज से वापस लौट रही थी। वह स्कूटी चला रही थी। ये लोग यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार के पास पहुंचे ही थे कि सामने से नीले रंग के तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।

रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन

मिनी ट्रक की चपेट में आते ही पैर हुआ अलग

मिनी ट्रक की चपेट में आते ही स्कूटी पर पीछे बैठी पूजा सड़क किनारे गिर गई। वहीं, प्रियंका का पैर मिनी ट्रक में फंस गया। मिनी ट्रक की चपेट में आते ही प्रियंका का पैर घुटने से कर अलग हो गया। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

महिला ASI बोली, मैं 10, 20, 50 वाली नहीं ...इतनी रकम मांगी, लाइन अटैच

इस साल नहीं पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड ! मौसम विभाग ने चौंकाया

cg news hindi रायपुर न्यूज फार्मेसी छात्रा cg news update CG News cg news today cg news in hindi रायपुर रोड पर सड़क हादसा