/sootr/media/media_files/2025/11/11/raipur-police-declared-amit-baghel-declared-absconder-hate-speech-case-the-sootr-2025-11-11-12-12-52.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में विवादित टिप्पणी प्रकरण को लेकर तनाव बढ़ गया है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं जोहार पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल को रायपुर पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वालों के लिए पुलिस ने 5,000 रूपए का इनाम घोषित किया है। अमित बघेल के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप में सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर कई दिनों से छापेमारी अभियान चलाया, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
एसएसपी ने सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील
रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर आम जनता से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा— “थाना कोतवाली और थाना देवेंद्र नगर में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अमित बघेल एवं अन्य के विरुद्ध दर्ज अपराध की विवेचना जारी है। सर्व समाज के लोगों से अपील है कि आपस में आरोप-प्रत्यारोप कर सामाजिक भाईचारा को न बिगाड़ें। पुलिस पर भरोसा रखें और शांति बनाए रखें।”
वीडियो संदेश में एसएसपी ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से विवेचना कर रही है। किसी भी गलत तथा भड़काऊ बयान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज - सहयोगियों पर भी कार्रवाई तय
देवेंद्रनगर और कोतवाली थाने में हेट स्पीच के मामले दर्ज होने के बाद पुलिस ने बघेल की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। इनाम की घोषणा के बाद पुलिस अब उन व्यक्तियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई कर सकेगी, जो आरोपी को जानबूझकर फरार रहने में मदद कर रहे हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम अमित बघेल के रोहणीपुरम स्थित घर पर पहुंची। टीम ने उसकी लोकेशन, फोन एक्टिविटी और सोशल मीडिया मूवमेंट की जानकारी भी जुटाई। हालांकि कई घंटे तलाशी के बावजूद पुलिस को उसकी मौजूदगी के कोई ठोस संकेत नहीं मिले।
इसी तरह पुलिस की टीमें संगठन के अन्य नेताओं अजय यादव और शिवेन्द्र वर्मा के घर भी पहुंचीं। पुलिस के अनुसार इन नेताओं के खिलाफ भी आपत्तिजनक बयानों और हेट स्पीच को लेकर केस दर्ज किए गए हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मामला कई राज्यों में दर्ज – इंटर-स्टेट पुलिस कॉर्डिनेशन शुरू
पुलिस सूत्रों के अनुसार विवाद भगवान अग्रसेन और सिंधी समाज के ईष्टदेव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा हुआ है। इस मामले को लेकर सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली- इन राज्यों की पुलिस ने भी अपराध दर्ज किया है। कई राज्यों से आरोपी की लोकेशन एवं मूवमेंट को लेकर जानकारी मांगी जा रही है। इससे यह मामला अब मल्टी-स्टेट एंगल ले चुका है।
ये खबर भी पढ़ें... नरेश मीणा की गुर्जर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, एफआईआर दर्ज, समाज में रोष व्याप्त
ये खबर भी पढ़ें... BJP प्रत्याशी ने आदिवासी समाज पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, केस दर्ज
सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाई गई
रायपुर पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी धर्म, समाज या समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने लोगों से अपील की कि ऐसे समय में अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस जांच में सहयोग करें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us