रायपुर रेलवे स्टेशन अलर्ट मोड पर, गस्त जारी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रायपुर रेलवे स्टेशन को सुरक्षा की लिहाज से अलर्ट मोड पर रखा गया है। सुरक्षा प्रहरी लगातार गस्त कर रहे हैं। यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है। 

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Raipur railway station on alert mode patrolling continues the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसको लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल है। इस बीच, देश सहित प्रदेश में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। रायपुर रेलवे स्टेशन को सुरक्षा की लिहाज से अलर्ट मोड पर रखा गया है। सुरक्षा प्रहरी लगातार गस्त कर रहे हैं। यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है। 

ये खबर भी पढ़ें... पुलिस अफसर फोनपे से ले रहे रिश्वत की राशि

रेल थाना प्रभारी को भी किया अलर्ट 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रायपुर रेलवे स्टेशन सहित प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कैसी है और किस तरीके से अलर्ट मोड पर रेलवे स्टेशन को रखा गया है। इसके बारे में रेलवे पुलिस की एसपी श्वेता सिंहा ने बताया कि पूरे राज्य के रेलवे स्टेशन पर एहतियात बरतने का आदेश दिया गया है। वहीं, सभी रेल थाना प्रभारी को भी अलर्ट किया गया है, ताकि सुरक्षा में कहीं कोई चूक न होने पाए। 

ये खबर भी पढ़ें... 48 करोड़ का भूमिकांड: दलाल हरमीत सिंह खनूजा न्यायिक हिरासत में

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा के लिहाज से रायपुर रेलवे स्टेशन हमेशा संदेह के घेरे में रहता है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस पर रेल यात्रियों ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से स्टेशन पर जांच हो रही है। कुछ परेशानी तो होती है, लेकिन आखिरकार मामला हमारी सुरक्षा का है। हमें पाकिस्तान के नापाक इरादों से किसी पैनिक नहीं होना चाहिए। 

ये खबर भी पढ़ें... भारत पाकिस्तान के बीच तनाव... पुलिसकर्मियों की समर वेकेशन पोस्टपोन

संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं पर नजर 

रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की जांच के साथ रेल पुलिस संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं पर नजर रखे हुए है। सभी प्लेटफार्म और हर जगह पर तलाशी ली जा रही है। किसी भी तरह का संदेह होने पर त्वरित एक्शन भी लिया जा रहा है। रेल पुलिस के कामों में यात्री भी सहयोग कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि सभी प्लेटफार्म पर सुरक्षा की चौक-चौबंद व्यवस्था है। 

ये खबर भी पढ़ें... मौसम विभाग की भविष्यवाणी, अगले 4 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल, यलो अलर्ट

Raipur Railway Station | Raipur | CG News | छत्तीसगढ़ की खबर

छत्तीसगढ़ की खबर रायपुर रायपुर रेलवे स्टेशन CG News Raipur alert Raipur Railway Station
Advertisment