शिक्षा विभाग ने प्रभारी सहित 9 DEO बदले, बड़ी संख्या में BEO का भी ट्रांसफर, आदेश जारी

रायपुर। राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। हालांकि ये सभी ट्रांसफर असंतुष्टि के कारण किए गए हैं लेकिन इसे प्रशासनिक कसावट लाने के लिए किया गया फेरबदल बताया गया है।

author-image
VINAY VERMA
New Update
raipur-school-education-transfer-reform the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर। राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। हालांकि ये सभी ट्रांसफर असंतुष्टि के कारण किए गए हैं लेकिन इसे प्रशासनिक कसावट लाने के लिए किया गया फेरबदल बताया गया है। क्योंकि अधिकतर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारियों से उनके पद वापस ले लिया गया है। उनकी जगह नए और अनुभवी लोगों को जिलों की कमान दी गई है।

पढ़ें: निलंबन के बाद आबकारी विभाग के ट्रांसफर ऑर्डर, 10 परिवीक्षाधीन अधिकारियो को भी मिला पद

युक्तयुक्तिकरण में भी शिकायतें बनी कारण

बताया जा रहा है कि बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग में युक्त युक्तिकरण को लेकर लगातार शिकायत आ रही थी। इसके अलावा किताबों का बटवारा भी इनके ट्रांसफर का प्रमुख वजह बना।

पढ़ें:  पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त आने वाली है, CG के इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा

183 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

प्रदेश के सभी जिलों में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी  (DEO) और खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) सहित कुल 183 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है।

पढ़ें:   गुरु पूर्णिमा पर रायगढ़ के अघोर  गुरुपीठ पहुंचे CM साय, दर्शन कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना

ये बने रायपुर के नए DEO 

जारी आदेश के अनुसार, रायपुर जिले के नए DEO हिमांशु भारती बनाए गए हैं। और रायपुर DEO को प्रतिनियुक्ति पर महासमुंद डाइट में भेजा गया है।इसके साथ ही अन्य 182 अधिकारियों और कर्मचारियों को भी नए जगह में पदस्थापना दी गई है।

पढ़ें:    राजस्थान में RGHS योजना का भुगतान रोका, प्राइवेट अस्पतालों ने 15 जुलाई से इलाज रोकने का किया ऐलान


School Education Department, District Education Officer, chattisgarh, chhattisgarh transfer news, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग, सीजी न्यूज

सीजी न्यूज छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल शिक्षा विभाग ट्रांसफर छत्तीसगढ़ chhattisgarh transfer news chattisgarh District Education Officer transfer School Education Department
Advertisment