रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 कंपनियों सहित 500 जवान तैनात
Raipur South Assembly By-election 2024 : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने की वजह से हो रहा है उपचुनाव। 1500 से ज्यादा मतदानकर्मी कराएंगे मतदान ।
Raipur South Assembly By-election 2024 : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को चुनाव होगा। मतदान की सुरक्षा व्यवस्था के लिए CRPF की 5 कंपनियों सहित करीब 500 जवानों को तैनात किया गया है। मंगलवार को पोलिंग पार्टीज के साथ सुरक्षाकर्मी भी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए।
रायपुर एसएसपी डॉ. संतोष सिंह के अनुसार शहर की दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव के लिए करीब 500 जवानों तथा सीआरपीएफ की 5 कंपनियां तैनात की गई हैं। हर मतदान केंद्र पर पुलिस और होमगार्ड के जवान के साथ एसपीओ के रूप में कोटवार लगाए गए हैं। सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों और मतगणना स्थल पर सीआरपीएफ के आर्म्ड जवान तैनात रहेंगे। पुलिस इलेक्शन नोडल एएसपी कीर्तन राठौर के अनुसार 17 पेट्रोलिंग पार्टी और क्यूआरटी मतगणना स्थल पर तैनात रहेंगे।
ढाई लाख से ज्यादा वोटर करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के मैदान में 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। विधानसभा उपचुनाव में 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विधानसभा उपचुनाव में 2 लाख 71 हजार से ज्यादा मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 13 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इनमें एक लाख 33 हजार 800 पुरुष मतदाता तथा एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाता है। इसके साथ ही 52 तृतीय लिंग मतदाता हैं।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर क्यों हो रहा उपचुनाव ?
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल विधायक थे। वह 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में वह रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए। अग्रवाल के सांसद चुने जाने के कारण इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।