पुलिस भर्ती गड़बड़ी में 3 कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, मशीनों से छेड़छाड़

Rajnandgaon police recruitment scam case : राजनांदगांव पुलिस भर्ती गड़बड़ी मामले में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें 7 पुलिसकर्मी, 2 टेक्नीशियन, और 2 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

author-image
Marut raj
New Update
Rajnandgaon police recruitment scam case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rajnandgaon police recruitment scam case : राजनांदगांव पुलिस भर्ती गड़बड़ी मामले में जांच टीम ने तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने अभ्यर्थियों के अंक बढ़ाने के लिए मशीनों में छेड़छाड़ की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैट्स, गवाहों के बयान और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपियों पर पर्याप्त सबूत मिले।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

सात पुलिसकर्मी भी किए जा चुके हैं गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपी फवेंद्र चनाप (23) बालोद निवासी, विशाल यादव (23) मोतीपुर निवासी, और यशवंत उइके (25) तुलसीपुर निवासी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें 7 पुलिसकर्मी, 2 टेक्नीशियन, और 2 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

नक्सली कमांडर एरिया छोड़कर भागे, दो कमेटियों साफ, सुकमा में ली पनाह

उल्लेखनीय है कि पुलिस आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस  यह फर्जीवाड़ा गोला फेंक के डेटा फीडिंग के दौरान पकड़ा गया है। फर्जीवाड़े में अपने चहेते अभ्यर्थी को दोगुने नंबर दे दिए गए, ताकि उसका सिलेक्शन हो जाए। फिजीकल के दौरान एक महिला अभ्यर्थी ने जितनी दूरी पर गोला फेंका था, उससे डबल दूरी की एंट्री एप में की गई। इससे उसके शारीरिक दक्षता में सीधे डबल नंबर हो गए।  

रायपुर में मां और नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या , रेप की आशंका

इस तरह पकड़ा गया फर्जीवाड़ा

राजनांदगांव में 8वीं बटालियन में पुलिस आरक्षक की भर्ती चल रही थी। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी के आरोप न लगें, इसके लिए हैदराबाद की टाइमिंग टेक्नॉलोजी को फिजिकल दक्षता परीक्षा की एप व अन्य माध्यम से डेटा एंट्री करने का काम दिया गया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान एक महिला अभ्यर्थी गोला फेंक राउंड तक पहुंची। उसके द्वारा गोला फेंकने की दूरी एप में 8.117 मीटर दर्ज की गई थी।शाम को जब रिकॉर्ड का मिलना किया गया तो सामने आया कि इतनी दूरी तक किसी ने भी गोला फेंका ही नहीं था। इसके बाद डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर ने मेन्युअल रिकॉर्ड चेक किया। गोला फेंक परीक्षा की रिकॉर्डिंग भी चेक की गई। इसमें सामने आया कि एप में गलत फीडिंग की गई है।  

2 दिनों तक छत्तीसगढ़ में चलेगी शीतलहर, कई जिलों में होगी बारिश

सीधे डबल नंबर मिल गए

जानकारी के अनुसार 8.117 मीटर गोला फेंकने पर उक्त महिला उम्मीदवार को 20 नंबर मिले, जबकि अन्य उम्मीदवारों का विश्लेषण करने पर औसत दूरी 5.88 मीटर निकल रही है। इसके लिए अधिकतम 11 नंबर दिए जा सकते थे। यानी की उक्त महिला उम्मीदवार को सीधे डबल नंबर दे दिए गए।

FAQ

राजनांदगांव पुलिस भर्ती गड़बड़ी मामले में कितने आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है?
इस मामले में अब तक 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें 7 पुलिसकर्मी, 2 टेक्नीशियन और 2 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।
पुलिस आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा कैसे किया गया था ?
फर्जीवाड़ा गोला फेंकने के दौरान डेटा फीडिंग में किया गया था, जिसमें एक महिला अभ्यर्थी की गोला फेंकने की दूरी को दोगुना कर दिया गया, जिससे उसे शारीरिक दक्षता में अधिक अंक मिल गए थे।
जांच के दौरान किस प्रकार के साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ?
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैट्स, गवाहों के बयान और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों पर पर्याप्त सबूत मिले।



आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा rajnandgaon news in hindi राजनांदगांव आरक्षक भर्ती Police recruitment scam पुलिस आरक्षक भर्ती आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाला राजनांदगांव न्यूज पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला