राम मंदिर की 500 करोड़ की जमीन को बेचा, बेखौफ भूमाफिया

भगवान राम मंदिर की संपत्ति पर भूमाफिया राज कर रहे हैं। बेखौफ भूमाफिया ने मंदिर की 500 करोड़ की जमीन को बेच दिया। इस फर्जीवाड़े को लेकर अकलेश जैन ने बड़ा खुलासा किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Ram Mandir land worth 500 crore sold mahasamund
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भगवान राम मंदिर की संपत्ति पर भूमाफिया राज कर रहे हैं। बेखौफ भूमाफिया ने मंदिर की 500 करोड़ की जमीन को बेच दिया। इस फर्जीवाड़े को लेकर अकलेश जैन ने बड़ा खुलासा किया है। यह आरोप हीरापुर, रायपुर निवासी अकलेश जैन ने लगाया है। अकलेश जैन ने बताया कि तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने 500 करोड़ की संपत्ति को महंत राम आशीष दास के नाम कर दी।  

दीमक की तरह रेलवे में कुर्सी से चिपके हुए हैं अफसर, नहीं हो रहा तबादला


ट्रस्ट की जमीन महंत के नाम

बता दें कि यह जमीन रामचन्द्र स्वामी मंदिर सार्वजनिक ट्रस्ट प्रबंधक कलेक्टर रायपुर के अधीन धरमपुरा है, जिस पर अब महंत जा कब्जा है। अकलेश जैन ने बताया कि महासमुंद के हरमीत सिंह खनूजा ने रायपुर में मंदिर व संस्थाओं की जमीन हड़पने के लिए गिरोह बनाया हैं। इसमें कुछ राजस्व अधिकारी और बीजेपी के लोग भी शामिल हैं। 

पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी

अकलेश जैन ने महासमुंद के हरमीत सिंह खनुजा पर हनुमान मंदिर व गोपीदास मंदिर के तथा कथित स्वयं भू महंत व फर्जी सरवराकार आशीष दास द्वारा भू माफिया गिरोह संगठित कर पुरानी बस्ती स्थित सैकड़ों साल पुराने हनुमान मंदिर व गोपीदास मंदिर की धरमपुरा में स्थित करोड़ों की सैकड़ों एकड़ जमीन हरमीत सिंह खनुजा के साथ मिलकर महंत आशीष दास मंदिर की जमीन को सैकड़ों करोड़ रुपए में अवैध बिक्री कर रहा है।

हिड़मा के घर पर चला 'बुलडोजर', मां को ले गया साथ...शाह का T फॉर्मूला

FAQ

भगवान राम मंदिर की जमीन से संबंधित क्या आरोप लगाए गए हैं?
आरोप है कि रायपुर के तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने रामचंद्र स्वामी मंदिर ट्रस्ट की 500 करोड़ की जमीन को महंत राम आशीष दास के नाम कर दिया। इसके बाद इस जमीन को भूमाफिया गिरोह द्वारा अवैध रूप से बेच दिया गया।
इस फर्जीवाड़े में कौन-कौन शामिल होने का आरोप है?
महासमुंद के हरमीत सिंह खनूजा पर आरोप है कि उन्होंने मंदिर की जमीन हड़पने के लिए एक गिरोह बनाया, जिसमें कुछ राजस्व अधिकारी और बीजेपी से जुड़े लोग भी शामिल हैं।
किन मंदिरों की जमीनों पर कब्जा करने का आरोप है?
आरोप है कि हरमीत सिंह खनूजा और महंत राम आशीष दास ने मिलकर हनुमान मंदिर, गोपीदास मंदिर, और धरमपुरा स्थित रामचंद्र स्वामी मंदिर की सैकड़ों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया और उसे करोड़ों में बेच दिया।

काशी विश्वनाथ के दर्शन करने सुबह जाओ शाम को लौट आओ, कल से फ्लाइट

RAM MANDIR Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news update cg news hindi cg news today cg news live news