/sootr/media/media_files/2024/12/19/l3r75ya9RcBuSLCgp5RX.jpg)
भगवान राम मंदिर की संपत्ति पर भूमाफिया राज कर रहे हैं। बेखौफ भूमाफिया ने मंदिर की 500 करोड़ की जमीन को बेच दिया। इस फर्जीवाड़े को लेकर अकलेश जैन ने बड़ा खुलासा किया है। यह आरोप हीरापुर, रायपुर निवासी अकलेश जैन ने लगाया है। अकलेश जैन ने बताया कि तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने 500 करोड़ की संपत्ति को महंत राम आशीष दास के नाम कर दी।
दीमक की तरह रेलवे में कुर्सी से चिपके हुए हैं अफसर, नहीं हो रहा तबादला
ट्रस्ट की जमीन महंत के नाम
बता दें कि यह जमीन रामचन्द्र स्वामी मंदिर सार्वजनिक ट्रस्ट प्रबंधक कलेक्टर रायपुर के अधीन धरमपुरा है, जिस पर अब महंत जा कब्जा है। अकलेश जैन ने बताया कि महासमुंद के हरमीत सिंह खनूजा ने रायपुर में मंदिर व संस्थाओं की जमीन हड़पने के लिए गिरोह बनाया हैं। इसमें कुछ राजस्व अधिकारी और बीजेपी के लोग भी शामिल हैं।
पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी
अकलेश जैन ने महासमुंद के हरमीत सिंह खनुजा पर हनुमान मंदिर व गोपीदास मंदिर के तथा कथित स्वयं भू महंत व फर्जी सरवराकार आशीष दास द्वारा भू माफिया गिरोह संगठित कर पुरानी बस्ती स्थित सैकड़ों साल पुराने हनुमान मंदिर व गोपीदास मंदिर की धरमपुरा में स्थित करोड़ों की सैकड़ों एकड़ जमीन हरमीत सिंह खनुजा के साथ मिलकर महंत आशीष दास मंदिर की जमीन को सैकड़ों करोड़ रुपए में अवैध बिक्री कर रहा है।
हिड़मा के घर पर चला 'बुलडोजर', मां को ले गया साथ...शाह का T फॉर्मूला
FAQ
काशी विश्वनाथ के दर्शन करने सुबह जाओ शाम को लौट आओ, कल से फ्लाइट