इस समुदाय का प्रभु राम से है अटूट रिश्ता, शरीर पर गुदवा रखा है 'राम'

Ramnami Community History : छत्तीसगढ़ का 'प्रभु श्री राम' से अटूट नाता है। यहां प्रभु राम का ननिहाल है। वनवास काल में प्रभु राम इसी प्रदेश में 12 साल तक ठहरे थे।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
ramnami community relation with lord ram tattoo ram name in whole body
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ramnami Community History : छत्तीसगढ़ का 'प्रभु श्री राम' से अटूट नाता है। यहां प्रभु राम का ननिहाल है। वनवास काल में प्रभु राम इसी प्रदेश में 12 साल तक ठहरे थे। प्रभु श्री राम की भक्ति में डूबा छत्तीसगढ़ अनोखी मान्यताओं, प्रथाओं और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। यहां एक ऐसा समुदाय है, जो 'राम' के नाम पूरे शरीर के गुदवाते हैं। इस समुदाय को 'रामनामी' समुदाय के नाम से जाना जाता है। 


'रामनामी' समुदाय का रोचक इतिहास

'रामनामी' समुदाय का इतिहास बड़ा रोचक है। इस समुदाय को रामनामी बुलाने के पीछे बड़ी दिलचस्प कहानी है। दरअसल, यह समुदाय एक आदिवासी समुदाय है। इस वजह से इनको भगवानों के मंदिर में प्रवेश करना वर्जित था। इस समुदाय के लोगों को समाज भगवान की पूजा नहीं करने देती थी। जिसके वजह से रामनामी समुदाय के लोग विशेषतौर पर अपने शरीर पर ‘राम’ नाम गुदवाने लगे। 

इस समुदाय के लोग इसे अपना आध्यात्मिक आभूषण मानते हैं। इस तरह का टैटू इनके माथे से लेकर पैर तक फैला होता है। इसके पीछे मान्यता यह है कि भगवान राम का नाम ही उनका धर्म और पहचान है। न तो वे किसी विशेष पूजा स्थल को मानते हैं और न ही किसी धार्मिक कर्मकांड में विश्वास रखते हैं।

मुख्यमंत्री को इस बात की चिंता, प्रदेशवासियों से सतर्क रहने के लिए कहा

Indigo की रायपुर से एक फ्लाइट बंद , दो नए रूट पर नियमित उड़ान शुरू


आस्था और संघर्ष से भरपूर है रामनामी समुदाय

रामनामी समुदाय की पहचान इनकी सफेद धोती, राम नाम का गमछा और रामायण की प्रति से भी होती है। हर साल 'रामनवमी' पर यह लोग विशेष सामूहिक प्रार्थना करते हैं। समाज के लिए यह समुदाय प्रेरणादायक है कि कैसे उन्होंने अपने संघर्ष और आस्था के माध्यम से सामाजिक विषमताओं का मुकाबला किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। आज, ‘रामनामी’ समुदाय न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि अन्य जगहों पर भी भक्ति और समर्पण का प्रतीक बन चुका है।

भारत में मनाई जाती है परंपरागत दिवाली, इस राज्य में होती है यमराज पूजा

सेंट्रल स्कूल की दो छात्राएं गायब , कक्षा 8वीं में पढ़ती हैं

Diwali Diwali Celebration News छत्तीसगढ़ Diwali celebration प्रभु श्री राम रामनामी समुदाय का इतिहास रामनामी समुदाय Ramnami community history Diwali 2024 Ramnami community दिवाली Diwali Date 2024 कब है दिवाली