/sootr/media/media_files/2025/04/20/YLKI52TIDc6bxMtSMXwb.jpg)
साइबर ठगों द्वारा ठगी के नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के मणिपुर थाना के सुन्दरपुर से सामने आया है। यहां के एक किसान को फोन कर अज्ञात शख्स ने पहले आवाज पहचानने कहा।
जब उसने किसी गुरुजी का नाम लिया तो कहा कि हां मैं वही बोल रहा हूं। इसके बाद उसके खाते में 3 बार में 1 लाख 15 हजार रुपए भेजकर 95 हजार रुपए वापस मंगा लिए। फिर किसान के खाते से 95 हजार रुपए उड़ा लिए। अर्थात किसान से 75 हजार रुपए की ठगी हो गई। किसान ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
ये खबर भी पढ़िए....नक्सली हिड़मा का जमीन के अंदर सीक्रेट बंकर...12 ठिकाने मिले
किसान धन्नू राम यादव ने पुलिस को बताया कि 22 मार्च को उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने कहा कि मेरी आवाज पहचान रहे हो, फिर वह उसके साथ बातचीत करने लगा। जब धन्नू राम ने कहा कि नहीं पहचान रहा हूं, तो आवाज पहचानने के लिए कहा। अंत में किसान ने कहा कि आप मानिकपुरी गुरुजी बोल रहे हैं, तो उसने कहा कि हां मैं मानिकपुरी ही बोल रहा हूं। इसके बाद अज्ञात शख्स ने कहा कि उसका फोन पे नहीं चल रहा है, वह अपने पुत्र के फोन पे से रकम उसके खाते में डलवा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए....Weather Update:मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, गरज-चमक के साथ जमकर होगी बारिश
पहले डाले 25 हजार, मंगाए 15 हजार
इसके बाद किसान के खाते में फोन पे से 25 हजार रूपए डालने का मैसेज आया और उसमें से 15 हजार वापस भेजकर 10 हजार अपने पास रख लेने के लिए कहा गया। इसके बाद 35 हजार रुपए का मैसेज आया, जिसमें से 30 हजार लौटाने और 5 हजार रख लेने के लिए कहा गया। अंत में 55 हजार रुपए का मैसेज आया, इसमें से 50 हजार रखकर 5 हजार रुपये रख लेने के लिए कहा गया।
ये खबर भी पढ़िए....CGPSC घोटाला मामले में पैसों के लेनदेन का खुलासा, ED ने लिया बड़ा एक्शन
95 हजार खाते से कटे तो ठगी का हुआ अहसास
अज्ञात शख्स द्वारा किसान के खाते में कुल 1 लाख 15 हजार रुपए डाले गए और 95 हजार रुपए मंगा लिए गए थे। इसी बीच किसान के मोबाइल पर उसके खाते से 95 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। यह देख उसके होश उड़ गए। फिर उसे ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।
ये खबर भी पढ़िए....JEE Main-2 Result: 100 पर्सेंटाइल की लिस्ट में इस बार छत्तीसगढ़ नहीं...
Cyber crime | CG Cyber Crime | CG Cyber Crime news | chhattisgarh cyber crime | chhattisgarh cyber crime news | साइबर ठगी | साइबर ठगी मामला