परिजनों से पोस्टमार्टम के नाम पर वसूली

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में एक आत्महत्या के मामले ने तब नया मोड़ ले लिया, जब मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत मांगी गई। उनसे कथित रूप से ₹1300 रुपये वसूले गए।

author-image
Krishna Kumar Sikander
एडिट
New Update
Recovery from relatives in the name of post mortem the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में एक आत्महत्या के मामले ने तब नया मोड़ ले लिया, जब मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत मांगी गई। दरअसल, आरोप है कि अमृतलाल साहू ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के परिजर जब शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे तो उनसे कथित रूप से ₹1300 रुपये वसूले गए।

ये खबर भी पढ़ें... महादेव सट्टा पर ईडी की नजर, 537 करोड़ की संपत्ति जब्त

रात से अस्पताल में अब दोपहर हो गई

मृतक के परिजन सोहनलाल साहू ने बताया, “हम लोग रात 11 बजे से अस्पताल में हैं। अब दोपहर के 12 बजने को हैं। पोस्टमार्टम फीस के नाम पर ₹1300 मांगे गए, जो गलत है। इस दुःख की घड़ी में इस तरह की मांग मानवता को शर्मसार करती है।”

ये खबर भी पढ़ें... दलित महिला की राष्ट्रपति से गुहार, बस आपसे ही आस

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने लिया संज्ञान

इसकी शिकायत जब जिला स्वास्थ्य अधिकारी को मिली तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश ने  बताया, “हमें शिकायत मिली है कि पोस्टमार्टम के लिए परिजनों से पैसे मांगे गए। यह बेहद संवेदनशील मामला है। मैंने तुरंत चार सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जिसमें तीन चिकित्सक शामिल हैं। हमारी जनसंख्या अधिकारी पीड़ित परिवार का बयान लेने के लिए भेजी गई हैं।”

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर की IPS पूर्वा अग्रवाल बनेंगी IAS

सात दिनों में जांच रिपोर्ट, फिर कार्रवाई

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश ने  कहा, “पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत मांगने के मामले में जांच टीम गठित कर दी गई है। सात दिनों के भीतर समिति को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

ये खबर भी पढ़ें... इस गांव में 20 दिन में 16 खुदकुशी की कोशिश, एक्सपर्ट्स टीम पहुंची

Tags : recovery | relatives | post mortem | manendragarh | CG News | वसूली | मनेंद्रगढ़ न्यूज | छत्तीसगढ़ की खबर

CG News मनेंद्रगढ़ न्यूज post mortem पोस्टमार्टम manendragarh छत्तीसगढ़ की खबर recovery वसूली relatives