केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया डॉ. यास्मीन सिंह की पुस्तकों का विमोचन

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी एवं कलाधर्मी डॉ. यास्मीन सिंह की दो पुस्तकों ' कथक रचनओं का सौंदर्यबोध' एवं ' 'राज चक्रधर सिंह' का विमोचन किया।

author-image
Marut raj
New Update
Release of Dr Yasmin Singh books the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार 25 नवंबर 2024 को प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी एवं कलाधर्मी डॉ. यास्मीन सिंह की दो पुस्तकों ' कथक रचनओं का सौंदर्यबोध' एवं ' 'राज चक्रधर सिंह' का विमोचन किया।

दिसंबर में भी व्यापमं में नहीं निकलेंगी भर्तियां, ये वैकेंसी भी अटकी

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

नई दिल्ली में आयोजित हुआ कार्यक्रम

नई दिल्ली स्थित कॉन्सिटट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षत छत्तीसगढ़ विधासभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अडानी मौजूद थीं। कार्यक्रम में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत,छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्ता, महाधिवक्ता रवींद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी मौजूद थे।  

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

SBI ब्रांच स्टाफ ने महिला का अकाउंट कर दिया खाली , 420 का केस दर्ज

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सुविख्यात संस्कृति कर्मी डॉ. यास्मीन सिंह की किताब ‘रायगढ़ घराने की कथक रचनाओं का सौंदर्यबोध’ एवं ‘राजा चक्रधर सिंह’ कला के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगी। ये नए एवं उभरते कलाकारों के लिए प्रेरणा का काम करेंगी। डॉ. यास्मीन सिंह का कला और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है। उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है। उन्होंने कम समय में ही बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एमपी बीजेपी चीफ वीडी शर्मा स्पीकर चरण दास महंत cg news in hindi डॉ. चरण दास महंत cg news update cg news hindi cg news today