एआई से होगी सड़कों की मरम्मत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा, दो महीने में पूरा हो सड़क और पुलों के लिए भूमि अधिग्रहण का काम,सीएम के निर्देश क्वालिटी से समझौता नहीं होगा।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Roads will be repaired with AI the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को तेजी से कार्य करते हुए अच्छी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में सड़कों, पुल-पुलियों एवं भवनों के काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों और प्रमुख सड़कों पर तेज और सुरक्षित यातायात पर जोर दिया। उन्होंने एआई और नवीन तकनीकों के उपयोग से खराब सड़कों के त्वरित चिन्हांकन व मरम्मत के निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें... परिजनों से पोस्टमार्टम के नाम पर वसूली

पांच साल की कार्ययोजना का ध्यान

मुख्यमंत्री ने बैठक में सड़कों और पुल-पुलियों के काम पांच साल की कार्ययोजना को ध्यान में रखते हुए तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों और बड़े पुलों के कार्यों को भू-अर्जन के बाद डेढ़-दो वर्षों में अनिवार्यतः पूर्ण करने को कहा। उन्होंने शहरों के नजदीक बनने वाले बाइपास और रिंगरोड में पर्याप्त संख्या में ओव्हरब्रिजों और अण्डरब्रिजों का निर्माण करते हुए इन्हें एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर विकसित करने के निर्देश दिए। इससे यातायात तेज और सुरक्षित होगा।

मुख्यमंत्री ने भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर को विशाखापट्नम से जोड़ने बन रहे एक्सप्रेस-वे से रायपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने अच्छी गुणवत्ता के कनेक्टिंग-रोड्स बनाने के निर्देश दिए। 

ये खबर भी पढ़ें... महादेव सट्टा पर ईडी की नजर, 537 करोड़ की संपत्ति जब्त

हर परियोजना के लिए एक अफसर की जिम्मेदारी 

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी बड़ी एवं महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए एक-एक डेडीकेटेड (Dedicated) वरिष्ठ अधिकारी को जिम्मा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने एनएचएआई (NHAI) के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करने को कहा। उन्होंने आगामी तीन वर्षों में 30 हजार करोड़ रूपए के सड़क विकास के कार्यों को पूर्ण करने के लक्ष्य के साथ काम करने को कहा। उन्होंने नए बजट में प्रावधानित कार्यों की प्राथमिकता तय करते हुए शीघ्र ही उनके इस्टीमेट (Estimate), डीपीआर और टेण्डर की कार्यवाही पूर्ण करते हुए कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। 

साय ने पुल-पुलियों के रखरखाव एवं मरम्मत की प्रभावी व्यवस्था बनाने को भी कहा। उन्होंने इसके लिए आवश्यक प्रोटोकाल तैयार कर कड़ाई से अमल करने को कहा। उन्होंने एआई और नवीन तकनीकों के उपयोग से खराब सड़कों की तुरंत पहचान के लिए सिस्टम तैयार करने को कहा। इससे सड़कों के संधारण एवं त्वरित मरम्मत में मदद मिलेगी। उन्होंने खदान क्षेत्रों में सड़कों के मजबूतीकरण पर जोर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... दलित महिला की राष्ट्रपति से गुहार, बस आपसे ही आस

नए विधानसभा भवन का निर्माण लगभग पूरा

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में बताया कि नया रायपुर में निर्माणाधीन विधानसभा के नए भवन का 95 प्रतिशत सिविल एवं विद्युत यांत्रिकी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नए राजभवन का भी 60 प्रतिशत काम पूर्ण हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में सड़क सुरक्षा के कार्यों के लिए 106 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। सड़क दुघर्टनाओं को रोकने आगामी पांच-छह महीनों में ब्लैक-स्पॉट और जंक्शन सुधार के कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर की IPS पूर्वा अग्रवाल बनेंगी IAS

Tags : roads | Raipur | CG News | Chhattisgarh CM said | छत्तीसगढ़ की खबर | मुख्यमंत्री साय

CG News Raipur रायपुर AI Chhattisgarh CM said छत्तीसगढ़ की खबर roads मुख्यमंत्री साय