SIMS Hospital Bilaspur : सिम्स अस्पताल में जल्द ही रोबोट इंसानों की सर्जरी करते दिखेंगे। सिम्स प्रबंधन ने 5.50 करोड़ रुपए की रोबोटिक मशीन खरीदने की योजना बनाई है। इस प्रपोजल को मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा। इस मशीन से जनरल सर्जरी की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : एक बार फिर होगी जोरदार बारिश, बना हुआ है सिस्टम
फिलहाल प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में यह सुविधा नहीं है। अगर सिम्स में यह मशीन आ जाती है, तो यह प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा जहां रोबोटिक सर्जरी होगी। हालांकि अभी सिर्फ मशीन खरीदने का निर्णय लिया गया है।
शासन को प्रस्ताव भेजा जाना बाकी है। सिम्स के डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले समय में रोबोटिक सर्जरी की जरूरत और मांग दोनों बढ़ेगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक 2050 तक दुनिया में 1.5 अरब लोग बुजुर्ग होंगे। ऐसे में घुटनों और कूल्हों की रिप्लेसमेंट सर्जरी की जरूरत बढ़ेगी। इसके अलावा पुराने रोग और एक्सीडेंट के मामलों में भी उपयोगी होगा।
ये खबर भी पढ़िए....6 साल की मासूम का रेप... मां ने कहा- आगे पीछे के पार्ट को फाड़ डाला
ये होंगे फायदे
हेड और नेक सर्जरी में आम तौर पर बड़े चीरे की जरूरत होती है, लेकिन रोबोटिक सर्जरी में नहीं। सर्जन सिर्फ रोबोट को कमांड देता है और रोबोटिक आर्म्स ऑपरेशन करती हैं।
• जहां इंसानी हाथ नहीं पहुंच पाते, वहां रोबोटिक आर्म्स आसानी से पहुंच जाती हैं। ये आर्म्स 360 डिग्री घूम सकती हैं और पांच मिलीमीटर की जगह में भी सटीक ऑपरेशन कर सकती हैं।
इसे ओपन और लैप्रोस्कोपिक दोनों तरह की सर्जरी में इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़िए....शोभायात्रा देखकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत,कार ने चपेट में लिया
इन बीमारियों का होगा इलाज
छाती, फेफड़े, सांसनली, छोटी और बड़ी आंत, किडनी, गॉलब्लैडर, पैनक्रियाज्ज, फूड पाइप और पेट में कैंसर या ट्यूमर आदि बीमारियों का इलाज आसानी से होगा। माइनर नहीं, मेजर ऑपरेशन में होगा इस्तेमाल सिम्स के डॉक्टरों का कहना है कि यह मशीन मामूली नहीं, बड़े ऑपरेशन में काम आएगी। हालांकि इसकी सर्जरी सामान्य ऑपरेशन से महंगी होगी।
ये खबर भी पढ़िए....छत्तीसगढ़ को नई रेल लाइन की सौगात, आठ जिलों को होगा फायदा
Bilaspur News | bilaspur news in hindi | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news hindi | cg government | Chhattisgarh Government | chhattisgarh government doctor | chhattisgarh government doctors news