राजधानी में धर्मांतरण को लेकर बवाल, ASP-CSP, आधा दर्जन TI पहुंचे

Uproar over religious conversion in Raipur : हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रायपुर के मितान विहार के एक घर में कुछ लोग लंबे समय से धर्म परिवर्तन करवा रहे थे।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Ruckus Over Religious Conversion In Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Uproar over religious conversion in Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल हो गया है। हिंदू संगठनों को सूचना मिली थी कि मोवा इलाके में एक पादरी अपने घर पर प्रार्थना सभा आयोजित कर धर्मांतरण करवा रहा है। इसके बाद भारी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता पहुंचकर हंगामा करने लगे।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़ में 40 साल बाद पहली बार फहराएगा तिरंगा... फोर्स पहुंची

लंबे समय से धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप

हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मोवा स्थित मितान विहार के एक घर में कुछ लोग लंबे समय से धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। हिंदू संगठनों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया। फिर जमकर जय श्री राम के नारे लगाए।

ये खबर भी पढ़ें... 50 लाख का इनामी नक्सली दामोदर फोर्स को चकमा दे गया... जिंदा बता रहे

 

हंगामा की सूचना मिलते ही तत्काल सिटी एडिशनल एसपी, सिविल लाइन CSP समेत करीब आधे दर्जन थाना प्रभारी बल लेकर मौके पर पहुंच गए। इस घटना के बाद नाराज कार्यकर्ताओं को पुलिस समझाने में जुट गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन का आश्वासन दिया। इसके बाद माहौल शांत हुआ।

ये खबर भी पढ़ें... पद्मश्री वैद्यराज को मौत का फरमान, नक्सलियों ने लिखा - कब तक बचेंगे

धर्मांतरण के आरोप में तीन लोग हिरासत में

इस मामले में पुलिस ने सुरक्षा के बीच घर के अंदर मौजूद लोगों को थाने लेकर गई।पुलिस ने तीन लोगों को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ दूसरे की धार्मिक भावना आहत करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के नाम को सार्वजनिक नहीं किया है। 

ये खबर भी पढ़ें... IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी

Raipur News रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज CG News छत्तीसगढ़ धर्मांतरण हिंसा Controversy over conversion Chhattisgarh tribals angry over conversion Chhattisgarh Conversion Chhattisgarh opposition to conversion Chhattisgarh cg news in hindi छत्तीसगढ़ धर्मांतरण की पाठशाला वीडियो cg news hindi cg news today cg news live news cg news live