/sootr/media/media_files/2025/11/27/sachin-pilot-jagdalpur-visit-congress-meeting-sir-campaign-the-sootr-2025-11-27-12-23-08.jpg)
Jagdalpur. कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट सोमवार देर रात जगदलपुर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। रायपुर से जगदलपुर के लाल बाग मैदान पहुंचते ही समर्थकों ने नारेबाजी और फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पायलट के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद रहे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान किया—बैज को कंबल से बने विशेष तराजू में तौला गया, जिसे बाद में गरीबों में बांटने की घोषणा की गई।
आज बस्तर संभाग के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी रणनीतिक बैठक
सचिन पायलट आज बस्तर लोकसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जिला अध्यक्ष पद, संगठन विस्तार और आगामी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में शामिल होंगे छह जिलों के कार्यकर्ता:
- जगदलपुर
- दंतेवाड़ा
- सुकमा
- कोंडागांव
- बीजापुर
- नारायणपुर
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और संगठन को नए सिरे से खड़ा करना है।
ये खबर भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का वोट चोर,गद्दी छोड़ अभियान: सचिन पायलट के नेतृत्व में 3 दिवसीय पदयात्रा
SIR अभियान की होगी समीक्षा
जगदलपुर में सचिन पायलट विशेष सदस्यता अभियान “SIR” (संगठन इकाई पुनर्गठन) की समीक्षा करेंगे। इस अभियान के तहत पार्टी हर बूथ पर नई टीम तैयार कर रही है और सदस्यता बढ़ाने पर जोर दे रही है। पायलट संभागों के प्रभारियों और जिला अध्यक्षों से सीधे फीडबैक लेंगे तथा कमजोर जिलों में सुधार के निर्देश भी देंगे।
उपचुनाव और 2028 विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी नजर
सूत्रों के अनुसार, पायलट का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि कुछ विधानसभा सीटों पर जल्द उपचुनाव होने की संभावना है। साथ ही पार्टी ने 2028 के विधानसभा चुनाव की शुरुआती तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। पायलट का फोकस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने और संगठन को एकजुट करने पर है।
5 पॉइंट्स में समझें मुख्य बातेंकांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट सोमवार रात जगदलपुर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। आज बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक, जिसमें संगठन मजबूत करने और जिला अध्यक्ष चयन पर मंथन होगा। “SIR” सदस्यता अभियान की समीक्षा, हर बूथ पर नई टीम और सदस्यता बढ़ाने को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी। दीपक बैज का अनोखा सम्मान, कार्यकर्ताओं ने उन्हें कंबल के तराजू में तौला—कंबल गरीबों में बांटे जाएंगे। आगामी उपचुनाव और 2028 विधानसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए पायलट का दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है; शाम को दिल्ली रवाना होंगे। |
ये खबर भी पढ़ें...
रायगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ पदयात्रा ने मचाई हलचल: सचिन पायलट बोले- जिंदा वोटर्स को मृत बताया
शहर में जबरदस्त स्वागत की तैयारियां
रायपुर, धमतरी, कांकेर और जगदलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े स्तर पर स्वागत की तैयारियां की हैं। एयरपोर्ट से लेकर विभिन्न कार्यक्रम स्थलों तक स्वागत द्वार, बैनर-पोस्टर और झांकियाँ लगाई गई हैं। सैकड़ों कार्यकर्ता हर स्थान पर पायलट के स्वागत के लिए जुटे हुए हैं।
आज शाम दिल्ली रवाना होंगे पायलट
जगदलपुर के कार्यक्रमों के बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) देर शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह दो दिवसीय दौरा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अंदर संगठन को नई दिशा देने और ऊर्जा भरने का संकेत माना जा रहा है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us