सचिन पायलट का आज रायपुर दौरा, मनरेगा आंदोलन और संगठन पर रहेगा फोकस

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट आज एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंच चुके हैं। वे मनरेगा आंदोलन की समीक्षा करेंगे और संगठनात्मक मजबूती को लेकर वरिष्ठ नेताओं व नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

author-image
Harrison Masih
New Update
sachin pilot raipur-visit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंच चुके हैं। इस दौरे के दौरान वे प्रदेशभर में मनरेगा को लेकर चल रहे कांग्रेस के आंदोलन की समीक्षा करेंगे और साथ ही संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर वरिष्ठ नेताओं व नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के साथ अहम बैठकें करेंगे।

कांग्रेस के लिए यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पार्टी ने मनरेगा के मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ रखा है और इसे और धार देने की तैयारी चल रही है।

दोपहर 12 बजे रायपुर आगमन

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सचिन पायलट दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंच चुके हैं। इसके बाद वे सीधे पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे सचिन पायलट कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मनरेगा आंदोलन की मौजूदा स्थिति, जिलों से मिल रही फीडबैक आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आंदोलन को और तेज करने या उसके स्वरूप में बदलाव जैसे विकल्पों पर भी विचार हो सकता है।

ये खबरें भी पढ़ें... 

8 जनवरी को रायपुर आएंगे सचिन पायलट, मनरेगा पर रहेगा फोकस

सचिन पायलट का रायपुर दौरा: कल रायपुर दौरे पर आ रहे पायलट, चैतन्य बघेल से करेंगे मुलाकात

नवनियुक्त जिलाध्यक्षों से सीधी बातचीत

दोपहर 2:30 बजे सचिन पायलट हाल ही में नियुक्त किए गए जिलाध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्षों की भूमिका और जिम्मेदारियां, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति आंदोलन और संगठन के बीच समन्वय
जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

पार्टी नेतृत्व चाहता है कि जिलाध्यक्ष आंदोलन और संगठन—दोनों मोर्चों पर सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि कांग्रेस की पकड़ जिला और ब्लॉक स्तर तक मजबूत हो सके। बैठक में जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग और संगठनात्मक तालमेल को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं।

शाम को दिल्ली वापसी

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सचिन पायलट शाम करीब 6 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। हालांकि जरूरत पड़ने पर कार्यक्रम में मामूली बदलाव की संभावना भी जताई जा रही है।

ये खबरें भी पढ़ें... 

Sachin Pilot Chhattisgarh Visit: कांग्रेस के कुनबे में कलह को दूर करने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे सचिन पायलट, वोट चोर की रैली में होंगे सभी दिग्गज

आज जगदलपुर में अहम बैठक लेंगे कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट; SIR अभियान की करेंगे समीक्षा

26–27 नवंबर को हुआ था पिछला दौरा

इससे पहले सचिन पायलट 26 और 27 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए थे। उस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रहे SIR अभियान की समीक्षा, संविधान बचाओ दिवस के कार्यक्रमों में शिरकत की थी।

26 नवंबर को रायपुर पहुंचने के बाद वे धमतरी गए थे, जहां संविधान बचाओ दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद कांकेर और जगदलपुर में संगठनात्मक और SIR अभियान से जुड़ी समीक्षा बैठकें की थीं। 27 नवंबर को जगदलपुर में मीडिया से बातचीत के बाद वे दिल्ली लौट गए थे।

राजनीतिक रणनीति के लिहाज से अहम दौरा

कांग्रेस संगठन को मजबूत करने, मनरेगा आंदोलन को धार देने और आगामी राजनीतिक रणनीति तय करने के लिहाज से सचिन पायलट का आज का रायपुर दौरा पार्टी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

Sachin Pilot सचिन पायलट Raipur Sachin Pilot Chhattisgarh Visit सचिन पायलट का रायपुर दौरा मनरेगा आंदोलन
Advertisment