सरदार ने बंदूक से की फायरिंग...पटवारी के साथ पहुंचे थे सरकारी कर्मचारी

रायपुर से जमीन विवाद का मामला सामने आया है। इस विवाद में एक सरदार महिला पर फायरिंग करने लगे। सरदार ने महिला पर लाइसेंसी बंदूक तानी, फिर हवाई फायर कर दिया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Sardar fired  gun Government employees with Patwari raipur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जमीन विवाद का मामला सामने आया है। इस विवाद में एक सरदार महिला पर फायरिंग करने लगे। सरदार ने महिला पर लाइसेंसी बंदूक तानी, फिर हवाई फायर कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मौके पर फोरेंसिक की टीम भी पहुंची हुई है।

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

पटवारी के साथ पहुंचे थे सरकारी कर्मचारी

मिली जानकारी के मुताबिक, फजिया मेमन ने रवि नगर रोड पर जमीन खरीदी थी। पटवारी और अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ वे जमीन का सीमांकन कराने पहुंची थी। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 10 बजे हरदयाल सिंह ने खुद को जमीन का मालिक बताया। फिर बाउंड्रीवाल के गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।

IPS जीपी सिंह का छत्तीसगढ़ आने का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत


लाइसेंसी बंदूक से किया फायर

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि, हाथापाई के बाद हरदयाल घर से बंदूक लेकर आया और हवाई फायरिंग कर दी। दूसरे पक्ष के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी हरदयाल को हिरासत में ले लिया। आरोपी के पास से दो नाली बंदूक और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है।

आरोपी बोला- भाई ने जमीन बेची, मैंने नहीं

पुलिस के मुताबिक आरोपी हरदयाल का कहना है कि ये जमीन दो भाइयों की है। उसके भाई ने अपने जमीन का हिस्सा बेचा होगा लेकिन, उसने जमीन नहीं बेची है। गेट पर ताला लगाया गया था उसे फजिया ने तोड़ दिया था।

Pushpa 2 को अपनों ने लूटा... पैसों से भरे बक्से लेकर हुए फरार

FAQ

रायपुर में जमीन विवाद के दौरान क्या घटना हुई?
रायपुर में जमीन विवाद के दौरान हरदयाल सिंह नामक व्यक्ति ने एक सरदार महिला पर लाइसेंसी बंदूक तानकर हवाई फायरिंग की।
फजिया मेमन और सरकारी कर्मचारी जमीन पर क्यों गए थे?
फजिया मेमन रवि नगर रोड पर खरीदी गई जमीन का सीमांकन कराने के लिए पटवारी और अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ गई थीं।
आरोपी हरदयाल सिंह का जमीन विवाद को लेकर क्या कहना है?
हरदयाल सिंह का कहना है कि यह जमीन दो भाइयों की है। उसके भाई ने अपना हिस्सा बेचा होगा, लेकिन उसने जमीन नहीं बेची है। उसने यह भी कहा कि फजिया ने गेट का ताला तोड़ दिया था।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg crime news cg news update cg news hindi cg news hindi crime news today cg news today Crime News Raipur