/sootr/media/media_files/2024/12/07/58B6LdtlwOjvsKOw2tUR.jpg)
छत्तीसगढ़ में भीषण रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। हादसे में वाहनों की आपस में टक्कर नहीं हुई, बल्कि एक तेज रफ्तार भाग रही स्कॉर्पियो टायर फटने से दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के NH- 43 की है।
PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर
तेज आवाज के साथ फटा टायर
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। टायर फटने की वजह से स्कॉर्पियो का बैलेंस बिगड़ा और अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सुबह करीब 3 बजे तेज आवाज सुनाई दी।
इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि चार लोग गाड़ी के पहिए के ऊपर थे, बाकि लोग अंदर स्कॉर्पियो में फंसे हुए थे। मौक पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाला।
इसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। इनका इलाज अंबिकापुर अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार
शादी समारोह से लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में सात लोग सवार थे। ये अंबिकापुर से मनेंद्रगढ़ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहीं, से देर रात लौटते समय चंदरपुर के पास स्कॉर्पियो का टायर फट गया। इसकी वजह से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और पलट गई।
हादसे में दो महिला और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वहहां से उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी