SECL engineer office superintendent caught taking bribe : छत्तीसगढ़ में एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार कार्रवाई कर रहा है। एसीबी ने बुधवार 20 अक्टूबर 2024 को ही एक अफसर सहित राजस्व निरीक्षक और पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
अब गुरुवार को एक बार फिर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने एमसीबी यानी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कार्रवाई करते हुए एक इंजीनियर सहित कार्यालय अधीक्षक को भी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ से निकला 6600 करोड़ का बिटकॉइन घोटाला , 6 और कंपनियां मिलीं
वार्क ऑर्डर जारी करने के बादले मांगी रिश्वत
जानकारी के अनुसार अंकित मिश्रा एसईसीएल में ठेकेदारी का काम करते हैं। इन्होंने एसईसीएल महाप्रबंधक ऑफिस की ओर से जारी निर्माण कार्य के लिए टेंडर लिया था। इस काम के लिए करीब दो महीने बीते जाने के बाद भी उन्हें वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया था। इस संबंध में उन्होंने महाप्रंधक कार्यालय में असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार सिंह से संपर्क किया।
संजय ने वार्क ऑर्डर जारी करने के लिए उनसे 11 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। इसमें एसईसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के 4000 हजार रुपए भी शामिल थे।
अंकित ने इस संबंध में एसीबी कार्यालय में संपर्क किया। सत्यापन की जांच में शिकायत सही पाई गई। इस पर एसीबी की टीम ने ट्रैप प्लान किया। इसमें इंजीनिर संजय कुमार सिंह और कार्यालय अधीक्षक वी. श्रीनिवास को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
रायपुर से सीधे दिल्ली के लिए बनेगी सड़क, जानिए रुट की डिटेल्स
ADANI GROUP ने भारत में रिश्वत दी तो अमेरिका में केस क्यों... जानिए
इंद्रावती भवन से पकड़ा था ज्वॉइंड डायरेक्टर
मछली पालन विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को पैसे लेते एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने इंद्रावती भवन में बुधवार 20 नवंबर 2024 को पकड़ा था। सिंह को संचालनायल की चौथे मंजिल से गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के लिए बताया जा रहा है कि एसीबी के लगभग 15 अधिकारियों ने टीम बनाई गई थी।
सब इंजीनियर से मांगे थे दो लाख रुपए
जांजगीर के सब-इंजीनियर से ज्वॉइंट डायरेक्टर ने दो लाख रुपए रिश्वत के रूप में मांगे थे। इसमें से एक लाख बतौर एडवांस और एक लाख काम पूरा होने के बाद देने की डील की थी। जानकारी के अनुसार एडवांस लेते समय ही सिंह एसीबी की टीम के ट्रैप में फंस गए।
RI और पटवारी भी पकड़े
कोरबा में राजस्व निरीक्षक जमनी पाली अश्वनी राठौर और पटवारी जमनी पाली धीरेंद्र लाटा को रिश्वत लेते पकड़ा बुधवार को ही पकड़ा था।