नक्सलियों से निर्णायक युद्ध के बीच सुरक्षा शिविर तैयार करेंगे सुरक्षा बल

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है। इस बीच, सुरक्षाबलों ने निर्णय लिया है कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर नए सुरक्षा शिविर स्थापित किए हैं।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है। कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर पिछले 8 दिनों से जारी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने अब निर्णायक बढ़त बना ली है। इस बीच, सुरक्षाबलों ने निर्णय लिया है कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर नए सुरक्षा शिविर स्थापित किए जाएंगे, ताकि नक्सलियों के लिए यह क्षेत्र सुरक्षित नहीं जाएगा। सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन नक्सल मुक्ति तक ऑपरेशन जारी रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें... फर्जी वेबसाइट से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर धोखाधड़ी

तेलंगाना सीमा बंद करने की तैयारी 

नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकाने कर्रेगुट्टा पहाड़ी तक पहुंचने के बाद सुरक्षाबल कई और एफओबी खोलकर तेलंगाना सीमा नक्सलियों के लिए पूरी तरह से बंद करने की तैयारी कर रही है। आठवें दिन भी सुरक्षा बल के जवानों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर अभियान जारी रखा। वहीं, अधिकारियों ने यहां पहले दिन से तैनात जवानों को आराम देते हुए उनकी जगह नए जवानों की तैनाती कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें... हर कलेक्टर से शिकायत, जांच की जहमत किसी नहीं उठाई

परिणाम आने तक चलेगा ऑपरेशन

सुरक्षाबल के जवान कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर कब्जा करके साफ कर दिया है कि उनके कदम पीछे हटने वाले नहीं हैं। उनका यह अभियान नक्सल मुक्त होने तक जारी रहेगा। सुरक्षाबल के जवान बस्तर में नक्सलियों के सबसे मजबूत गढ़ तक पहुंच गए हैं। इसके बाद से जवान लगातार पहाड़ी पर सर्चिंग कर रहे हैं। इस दौरान जवानों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी से 150 से अधिक आईईडी नष्ट किए हैं और नक्सलियों के दर्जनों बंकर भी ढहाए हैं। जवानों को पहाड़ी की चोटी पर पानी का एक प्राकृतिक सोता मिला है, इससे भी जवानों का हौसला बढ़ा है।

ये खबर भी पढ़ें... सुरक्षाबलों से घिरे खूंखार नक्सलियों के समर्थन में उतरे कई नेता

तेलंगाना सीमा पर निर्णायक बढ़त

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ी लंबे समय से नक्सलियों का ठिकाना थी। इस पहाड़ी पर पिछले आठ दिनों से चल रहे ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों ने निर्णायक बढ़़त बनाई है। गत 40 साल से कर्रेगुट्टा की चढ़ाई खड़ी होने के कारण इस पहाड़ी शृंखला तक पहुंचने में सुरक्षा बल को कामयाबी नहीं मिल पा रही थी, पर अब जवान वहां तक पहुंच चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें... सुशासन तिहार पर बट्टा लगा रहा राजस्व विभाग, तहसीलों में पौने दो लाख फाइलों का अंबार

 

Security forces | big success for security forces | security camp | Bijapur | CG News | नक्सली | युद्ध | बीजापुर | छत्तीसगढ़ की खबर

CG News Bijapur बीजापुर नक्सली Security forces सुरक्षा बल Naxalites big success for security forces छत्तीसगढ़ की खबर security camp युद्ध