/sootr/media/media_files/pGdGVFEmdcsiwCcdWZS5.jpg)
RAIPUR. भिलाई के रूंगटा कॉलेज में आयोजित कॉर्निवल में पहुंचे बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आदित्य शो के दौरान एक स्टूडेंट को माइक से मारते और उसका मोबाइल फोन छीनकर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें - शराबी ने कुत्ते को पत्थर से कुचलकर मारा डाला, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
आदित्य ने फेंका स्टूडेंट का मोबाइल फोन
बता दें कि आदित्य नारायण 9 फरवरी की देर शाम शो में परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान वो एक स्टूडेंट पर इतना भड़क गए कि उन्होंने उसके हाथ पर पहले माइक से मारा और फिर उसका मोबाइल फोन छीनकर गाना गाते हुए हवा में दूर फेंक दिया। इस दौरान आदित्य को लगा की उनके इस हरकत पर किसी की नजर नहीं पड़ी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक स्टूडेंट ने पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग कर लिया।
सिंगर आदित्य नारायण ने लाइव कॉन्सर्ट अपने एक फैन का मोबाईल छीनकर भीड़ में फेंक दिया।
— Ravi Miri (Vistaar News) (@Ravimiri1) February 12, 2024
स्टूडेंट का मोबाईल टूट गया उसे नया फोन कौन देगा?
नोट - वीडियो 10 फरवरी की रात भिलाई के रूंगटा कॉलेज का है । pic.twitter.com/6DD4rxGMWt
यह खबर भी पढ़ें - आयुष्मान और डॉ. खूबचंद बघेल योजना, अस्पतालों के करोड़ों रुपए फंसे
स्टूडेंट ने वीडियो रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर किया वायरल
इसके बाद उस वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। अब न सिर्फ आदित्य नारायण अपनी इस हरकत पर ट्रोल हो रहे हैं, बल्कि भिलाई में उनके फैंस में काफी गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कई तरह के नेगेटिव कमेंट किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आदित्य नारायण का एक फैंस इतना उत्साहित था कि उनके पूरे शो का वीडियो बना रहा था। वो आदित्य के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान जब आदित्य स्टेज के नजदीक पहुंचे, उस फैन ने उनका पैर पकड़कर उन्हें मोबाइल दिखाते हुए सेल्फी लेने का इशारा किया था और फैंस के इस हरकत से वो इतने भड़क गए कि उन्होंने सेल्फी लेना तो दूर उसका फोन ही छीनकर दूर फेंक दिया।
यह खबर भी पढ़ें - कौन हैं राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिन्हें राज्यसभा भेज रही बीजेपी
यह खबर भी पढ़ें - आजादी के बाद पहली बार इस विश्वविद्यालय में होगी कॉमर्स की पढ़ाई