/sootr/media/media_files/2024/12/18/fqb6T4CchbusRfPyXjfv.jpg)
छत्तीसगढ़ में ठंड का सितम बढ़ता ही जा रहा है। कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी हो रही है। ठंड के चलते करीब पांच हजार एकड़ में लगी टाऊ की फसल बर्बाद हो गई है। बर्फ जमने की वजह से फसल के दाने खराब हो गए हैं। बीते कुछ दिनों से रोजाना खड़ी फसल के ऊपर सुबह के वक्त बर्फ की परत जम रही है। किसानों के मुताबिक इस साल करीब 35 करोड़ रुपए की टाऊ की फसल जिले के पठारी इलाके से निकलने को तैयार थी।
RSS हर घर से मांग रही एक थाली, 1 लाख की है जरुरत
उत्तरी हिस्से में पड़ रही कड़ाके की ठंड
प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ रही। मंगलवार को बलरामपुर सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि अगले तीन दिन ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। नमी युक्त हवा आने के कारण न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं अगले दो दिन बस्तर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
SBI के 4 ब्रांच ऑफिसर गिरफ्तार, सभी ने मिलकर कर दिया बड़ा कांड
मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस सिस्टम के कारण आज (बुधवार) को नमी की मात्रा बढ़ेगी। इससे रायपुर समेत बस्तर संभाग में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी। बस्तर में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश भी होगी। बंगाल में बने इस सिस्टम के असर से सोमवार की तुलना में न्यूनतम तापमान मंगलवार को दो से तीन डिग्री तक बढ़ गया है।
जाकिर हुसैन ने आखिरी कॉन्सर्ट में तबले पर बजाया शिव का डमरू, सुनें
FAQ
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई